तबले की संगत एवं स्कूल आर्केस्ट्रा ने बांधा समां
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा रविवार को आयोजित किए जाने वाले 32वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिटी पैलेस के शिवनिवास पैलेस लॉन में भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा रविवार को आयोजित किए जाने वाले 32वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिटी पैलेस के शिवनिवास पैलेस लॉन में भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
इस संगीत संध्या में फाउण्डेशन द्वारा डागर घराने से सम्मानित की जाने वाली अनुराधा पाल ने अपनी अनूठी प्रस्तुति दी जिसे उन्होंने ‘अनुराधा पाल इन तबला जुगलबंदी विद हरसेल्फ’ की संज्ञा दी। इसके अंतर्गत उन्होंने पुरूष और प्रकृति के सुर और ताल, तबला और शेर तथा अन्य कई जुगलबंदियों को मनभावन रूप में प्रस्तुत किया।
अनुराधा को बचपन से ही महाराणा प्रताप ने अत्यंत प्रेरित किया है तथा उन्हें डागर घराना अवार्ड प्राप्त कर गर्व का अनुभव हुआ। अत: उन्होंने वीर रस की अपनी प्रस्तुति से महाराणा प्रताप को एक श्रद्धांजलि दी।
उनकी एक अनोखी जुगलबंदी के अंतर्गत एक ही कलाकार ने अर्धनारीश्वर को दो रागों तथा दो तबलों का प्रयोग करते हुए प्रस्तुत किया। इसके अंतर्गत उन्होंने तीन ताल में ट्रेडिशनल तथा कन्टेम्परेरी दोनों भावों को पांच घरानों के मिश्रित ज्ञान के रूप में प्रस्तुत किया। उनके साथ सारंगी पर संगीत मिश्रा ने सुंदर संगत की।
इससे पूर्व शिवनिवास पैलेस में उपस्थित अतिथियों के सामने महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 से 11वीं तक के 86 बच्चों ने ऑर्केस्ट्रा से अपनी संगीत कला का प्रदर्शन किया। 31 बच्चों ने पश्चिमी वाद्य यंत्रों पर एंतोनियो विवाल्डी की रचना स्प्रिंग प्रस्तुत की। एंतोनियो विवाल्डी ने सन् 1723 में चार ऋतुओं पर संगीत रचना तैयार की जिसमें से स्प्रिंग बरोक शैली के संगीत पर आधारित है।
24 बच्चे वायलिन पर, 5 बच्चे बांसुरी पर तथा 2 बच्चे चेलो, वायलिन पर संगीत की मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। 35 बच्चों का समूह राबर्ट बन्र्स द्वारा रचित अंग्रेजी समूह गान प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय के स्कॉटिश पाईप बैंड के बच्चों के साथ-साथ दो बच्चों ने कीबोर्ड पर 6 बच्चों ने गिटार पर संगत की।
विद्यालय में विद्यार्थियों को भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत की शिक्षा दी जाती है, जिसकी एक झलक इस प्रस्तुति में दिखाई गई। समारोह में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़, विजयराज कुमारी मेवाड़, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ तथा पद्मजा कुमारी मेवाड़ सहित विदेशी मेहमान भी उपस्थित थे। संगीत संध्या से पूर्व अरविंद सिंह मेवाड़ एवं पद्मजा कुमारी मेवाड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
अंत में श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने अनुराधा पाल एवं अन्य कलाकारों को सरोपाव भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सोनी एवं रूपा चक्रवर्ती ने किया।
समारोह में श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने पंडित शोभालाल शास्त्री द्वारा लिखित पुस्तक श्री वीरभूमि चित्तौडग़ढ़ एवं डॉ. रामसिंह सारंगदेवोत द्वारा लिखित योग सिद्ध ठाकुर गुमान सिंह व्यक्तित्व एवं कृति तथा अनुराधा पाल की सीडी गेट रिचार्जड का लोकार्पण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal