तैयाबिया स्कूल की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित


तैयाबिया स्कूल की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

शिया दाउदी बोरा समाज की शैक्षणिक संस्था स्थानीय तैयाबिया सीनियर सैकण्डरी इंगलिश मीडियम स्कूल का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय फील्ड कलब ग्राउण्ड पर आयोजित की गई ।

 

तैयाबिया स्कूल की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

शिया दाउदी बोरा समाज की शैक्षणिक संस्था स्थानीय तैयाबिया सीनियर सैकण्डरी इंगलिश मीडियम स्कूल का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय फील्ड कलब ग्राउण्ड पर आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता आमिल साहब भाई साहब सैफुद्दीन भाई साहब ने की मुख्य अतिथि शहर के प्रथम नागरिक महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने अपने उद्बोधन में यह विचार व्यक्त किये कि तालीम और महजीक आदमी एक सभ्य इन्सान बनाती है । अच्छी शिक्षा पाने के लिये शरीर का स्वस्थ होना जरुरी है और स्वस्थ शरीर के लिये खेलकुद और व्यायाम भी अत्यन्त जरुरी है । स्कूल के नन्हे बच्चे इस सर्दी के मौसम में जिस उत्साह से भाग ले रहे है । वह सराहनीय है ।

शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि अभी हाल ही में इन्दौर में ईमानी इन्टर स्कूल एथेलेटिक प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें भाग ले रहे 3500 विघार्थियो में से तैयाबिया सकूल के 11 बच्चों ने पदक हासिल किये ।

हैड मोअल्लिम ने जानकारी दी कि तैयाबिया सकूल न केवल खेल कूद में अग्रएाी है अपितु शैक्षणिक उन्नयन के लिये भी नई तकनीक और पद्धतिया अपनाई जा रही है । आपने यह इच्छा भी जाहिर की कि अगली इन्टर स्कूल प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित हो । महापौर अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

स्कूल कमेटी के सचिव अली मुस्तफा ने बताया कि व्यक्तिगत स्तर पर एवं टीम स्तर पर 100 मीटर दौड. 200 मीटर दौड. तश्तरी फेकं गोला फेंक खोखो लम्बी कूद उंची कूद तेज गति चाल आदि अनेकों प्रतियोगिताये हुई । जिसमें बच्चों ने अत्यन्त इत्साह से भाग लिया

इन्दौर में आयोजित इन्टर स्क्ूल प्रतियोगिता में 11 विजेता खिलाडियों को महापौर और आमिल साहब पुरुष्कृत कर सम्मानित किया । आमिल साहब ने मुख्य अतिथि चन्द्र सिंह कोठारी को महापौर निर्वाचित होने पर बघाई दी एवं सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की ओर शॉल उढाकर सम्मानित किया । धन्यवाद हैडमोअल्लिम ने व्यक्त किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags