टखमण 28: 12 दिवसीय पेन्टिंग एवं मूर्तिशिल्प कार्यशाला कल से


टखमण 28: 12 दिवसीय पेन्टिंग एवं मूर्तिशिल्प कार्यशाला कल से

कलाकारों की संस्था टखमण 28 अपनी स्वर्णजयन्ती के उपलक्ष में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, ललित कला अकादमी, नईदिल्ली, केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय, राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में देश-विदेश के कलाकारों को उदयपुर लाकर उन्हें एक मंच प्रदान करते हुए कलाकारों द्वारा बनायी जाने वाली पेन्टिंग एवं मूर्तिशिल्प कला से आमजन को परिचय कराने के लिये 24 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक 12 दिवसीय एक कार्

 

टखमण 28: 12 दिवसीय पेन्टिंग एवं मूर्तिशिल्प कार्यशाला कल से

कलाकारों की संस्था टखमण 28 अपनी स्वर्णजयन्ती के उपलक्ष में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, ललित कला अकादमी, नईदिल्ली, केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय, राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में देश-विदेश के कलाकारों को उदयपुर लाकर उन्हें एक मंच प्रदान करते हुए कलाकारों द्वारा बनायी जाने वाली पेन्टिंग एवं मूर्तिशिल्प कला से आमजन को परिचय कराने के लिये 24 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक 12 दिवसीय एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन चरक मार्ग स्थित टखमण आर्ट सेन्टर पर सांय 4 बजे किया जायेगा।

संस्था के अध्यक्ष एम.एल.वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में अलग-अलग विधाओं के 50 आधुनिक चित्रकार, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परम्परागत चित्रकार एक ही प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा मूर्तिशिल्प कार्यशाला में विभिन्न विधाओं के 20 मूर्ति शिल्पकार मार्बल, वुडन, टेराकोटा के माध्यम से अपनी कला को दिखायेंगे।

सचिव आर.के. शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक टखमण आर्ट सेन्टर तक पेन्टर्स केम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें 30 राष्ट्रीय एवं 10 अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे। पिछले 50 वर्षो में इस संस्था के कलाकार प्रयोगात्मक शैली में कार्यरत है और समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में पुरूस्कृत एवं सम्मानित हुए है। इस अवसर पर नसीम अहमद सहित अनेक कलाकार मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal