टेलेन्ट हंट कार्यक्रम हिट द बीट कल,ऑडिशन लिये जाऐंगे
एडीओ क्रियेशन जयपुर द्वारा शहर की योग्य प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए 5 मार्च को सरदारपुरा स्थित कुंभा सभागार में टेलेन्ट हंट कार्यक्रम हिट द बीट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाओं द्वारा दिये जाने वाले ऑडिशन के दौरान बॉलीवुड निर्माता निदेशक गौतम बोकडि़या भी मौजूद रहेंगेे।
एडीओ क्रियेशन जयपुर द्वारा शहर की योग्य प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए 5 मार्च को सरदारपुरा स्थित कुंभा सभागार में टेलेन्ट हंट कार्यक्रम हिट द बीट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाओं द्वारा दिये जाने वाले ऑडिशन के दौरान बॉलीवुड निर्माता निदेशक गौतम बोकडि़या भी मौजूद रहेंगेे। एडीओ क्रियेशन के पियूष शर्मा ने बताया कि हिट द बीट कार्यक्रम के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराना है। उन्होेंने बताया कि शीघ्र ही जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, संभाग मुख्यालयों पर भी इस प्रकार के ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाओं की तलाश की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पियूष शर्मा से 7665058999 पर सम्पर्क कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal