टीवी पर दिखेगा शहर का टेलेन्ट


टीवी पर दिखेगा शहर का टेलेन्ट

अनेक बार बच्चों व बड़ों द्वारा किये जाने वाले ड्रामो को हम नजरअन्दाज कर जाते है लेकिन वह उनकी कला होती है,जिस कारण वे सभी को अपनी ओर आकर्षित कर देते है। शहर के ऐस ही टेलेन्ट का ट्राई विज़न ग्रुप द्वारा चयन कर टीवी आने वाले नम्बर वन ड्रामेबाज सीजन 4 के लिये चयन कर उनकी कला को टीवी पर दिखाया जायेगा।

 
टीवी पर दिखेगा शहर का टेलेन्ट

अनेक बार बच्चों व बड़ों द्वारा किये जाने वाले ड्रामो को हम नजरअन्दाज कर जाते है लेकिन वह उनकी कला होती है,जिस कारण वे सभी को अपनी ओर आकर्षित कर देते है। शहर के ऐस ही टेलेन्ट का ट्राई विज़न ग्रुप द्वारा चयन कर टीवी आने वाले नम्बर वन ड्रामेबाज सीजन 4 के लिये चयन कर उनकी कला को टीवी पर दिखाया जायेगा।

दादा साहेब फाल्के अवार्ड, भारत सेवारत्न, हिमाचल फिल्म फेस्टिवल, नाशिक फिल्म फेस्टिवल, गोल्डन अचीवमेंट अवार्ड, फिल्म टुडे और आशा भोंसले अवार्ड विजेता निर्माता-निर्देशक विजय भारद्वाज इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उदयपुर से उन नम्बर वन ड्रामेबाजों को हाथीपोल स्थित अरवाना माॅल में आज आयोजित आॅडिशन में चयन करेंगे। ऐसे में शहर के चयनित होने वाले बच्चों बड़ों के लिये बाॅलीवुड की राह आसान होगी।

उन्होेंने गांरटी ली कि अगले दो माह में शहर के टेलेन्ट को टीवी पर ले आउंगा लेकिन कलाकार को अपनी कला मेनटेन करना होगा तभी वह आगे चल पायेगा। उन्होेंनें कहा कि अब तक वे देश के 1000 अनाथ बच्चों को टीवी पर ला कर उनकी कला को दिखा चुके है।

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, भ्रूण हत्या-राष्ट्र हत्या जैसे अनेक सामाजिक संदेशों को लेकर बना रहे फिल्म इंश्योंरेंस में शहर के कलाकारों को भी लेंगे। इसके अलावा नमस्ते इंडिया नामक प्रोजेक्ट को लेकर बना रहे एक गीत में देश की 16 भाषाओं का मिश्रण किया गया है। इसमें यह दिखाया जायेगा कि भारत एक है। जिसकी 25 प्रतिशत शूंटिंग हो चुकी है। वे अपनी फिल्मों एवं टीवी सीरियलों में नो स्मोकिंग, बाल विवाह आदि सामाजिक संदेश दे कर जनता को जागृत किया है।

वे शीघ्र ही एक हिन्दी फीचर फिल्म का निर्माण करेंगे जिसमें अब तक देश के शहीद हुए सेनानियों के परिजनों को लेंगे। वे उदयपुर में नमस्ते इंडिया प्रोजेक्ट के लिये लोकेशन का भी चयन करेंगे। हमारी संस्था ने टीवी कलाकारों के लिये एक लाख का बीमा करने का कार्य प्रारम्भ किया है।

फिल्मसिटी को सपोर्ट करेंगे – उदयपुर में पिछले कुछ वर्षो से शहर में चल रहे फिल्मसिटी निर्माण के मुद्दे पर भारद्वाज ने कहा कि यदि जनहित से जुड़ा मुद्दा होगा तो वे निश्चित रूप से सपोर्ट करेंगे।

कास्टिंग डायरेक्टर हरि कृष्ण स्याल और रंजीता स्याल ने बताया कि टीवी व फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों के लिये आर्टिस्ट कार्ड होना जरूरी है उसके बिना यहाँ पर प्रवेश वर्जित है। 18 वर्ष से कम उम्र के कलाकारों का बिना आर्टिस्ट कार्ड के काम करना कानून का उल्लघंन है। आज हुए आॅडिशन में जूरी के रूप में माॅडल ईशा मोहन, लीना शर्मा, हरिकृष्ण स्याल एवं मिसेज इंडिया यूनिवर्स रह चुकी रंजीता स्याल मौजूद थे। इस अवसर पर हसन पालीवाला, फातिमा पालीवाला, राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी, सूर्य प्रकाश सुहालका सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal