ऐश्वर्या काॅलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन


ऐश्वर्या काॅलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन

ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्युकेशन संस्थान की ओर से आज संस्थान परिसर में टेलेण्ट हंट (प्रतिभा खोज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

ऐश्वर्या काॅलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्युकेशन संस्थान की ओर से आज संस्थान परिसर में टेलेण्ट हंट (प्रतिभा खोज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ. डी.एस. चुण्डावत ने बताया कि आयोजन में कुल 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने गायन व वादन कलाकार कालीचरण मेनारिया थे।

उप-प्राचार्य श्रीमती रक्षा शर्मा ने बताया कि विगत 21 वर्षों से संचालित ऐश्वर्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु वर्ष पर्यन्त शैक्षणिक व सह-षैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। टेलेण्ट हंट में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, वादन, अभिनय, फ़ेस-पेन्टिंग, मिमिक्री, एंकरिंग आदि प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभाओं का परिचय दिया।

कार्यक्रम समन्वयक शमिल शेख ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को वर्ष पर्यन्त होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा कनिष्का कलाल द्वारा किया गया। फोटोः- एश्वर्या काॅलेज-प्रतिभा खोज कार्यक्रम में प्रस्तुति देते प्रतिभागी

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags