मुस्लिम महासभा का प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित


मुस्लिम महासभा का प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित

शहर के आरएनटी मेडिकल कालेज सभागर में मुस्लिम महसभा की ओर से आज प्रतिभावान सम्मान समारोह एंव कौमी एकता कांफ्रेंस का आयेजन किया गया। महासभा की ओर से यह छठा प्रतिभा सम्मान समारोह और समाज में साम्प्रदायिकता बनाए रखने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया।

 
मुस्लिम महासभा का प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित
शहर के आरएनटी मेडिकल कालेज सभागर में मुस्लिम महसभा की ओर से आज प्रतिभावान सम्मान समारोह एंव कौमी एकता कांफ्रेंस का आयेजन किया गया। महासभा की ओर से यह छठा प्रतिभा सम्मान समारोह और समाज में साम्प्रदायिकता बनाए रखने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया।
महासभा के प्रदेश युथ संयोजक मोहम्मद इरफान मुल्तानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि काग्रेस शहर जिलाध्यक्ष नीलीमा सुखाडिया थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेन्द्र सचान, डाॅ. अल्पना जैन मौजूद थे।
मुस्लिम महासभा का प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित
धीरेन सच्चान ने अपने भाषण में मानवता का संदेश देते हुए कहा कि सभी को साथ मिल.जुलकर रहने की बात कही। डॉ. ए. रमन ने अपने भषाण में कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी इंसान अ-र चाहे अपना भविष्य बना सकता है।
असली सोना आ- से ही तप कर निकलता है। डॉ. अल्पना जैन ने अपने भषाण में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट उजा-र की और मुसलमानों को आरक्षण की जरूरत के बारे में जा-रूक किया और लडकियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने पर जोर डाला। खेरवाडा निवासी शाहिद खान की किडनी ट्रांसप्लांट के ओपरेशन के लिए 10 हजार रूपये की राशि इकट्ठी भी की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags