तलेसरा विकास संस्थान ने बैठक में लिए अनेक निर्णय
तलेसरा विकास संस्थ्थान की आज एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा कर उस संबंध में अनेक निर्णय लिये गए।
The post
तलेसरा विकास संस्थ्थान की आज एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा कर उस संबंध में अनेक निर्णय लिये गए।
संस्थान की जनसम्पर्क सचिव प्रणिता तलेसरा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर विकास प्रन्यास में संस्थान को प्राथमिकता के आधार पर चित्रकूट नगर या सौ फीट रोड़ पर भूखण्ड आवंटन को लेकर किए गए आवेदन पर पुन: पत्र भेजा जाए। बैठक में संरक्षक, आजीवन सदस्यता आदि विभिन्न श्रेणियों पर चर्चा की गई। सदस्यता अभियान चलाया जाए ताकि संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर आयाम मिल सके।
संस्थान को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयेाग दिया जाए तथा संस्थान के विभिन्न सेवा प्रकल्पों के क्रियन्वयन पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता तलेसरा विकास संस्थान के अध्यक्ष के.पी.तलेसरा ने की। सचिव जी. एल. तलेसरा ने गत बैठक का विवरण,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र तलेसरा ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। प्रणिता तलेसरा व निर्मला तलेसरा ने महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर चर्चा की।
बैठक में नक्षत्र तलेसरा, कुलदीपक तलेसरा, प्रतापसिंह तलेसरा, सम्पतलाल तलेसरा, चैनसिंह तलेसरा, महेन्द्र तलेसरा, प्रकशचन्द्र तलेसरा, रमेश तलेसरा, पवन तलेसरा व विकास तलेसरा उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal