नकली शराब से भरा टैंकर पकड़ा,पहाड़ा थाना की कार्यवाही
उदयपुर की पहाड़ा थाना पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब से भरे एक टैंकर को पकड़ के एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पहाड़ा पुलिस थाना को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना इलाके के डबायचा गांव में हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब से भरे टैंकर को खाली किया जा रहा है। इस दौरान पहाड़ा पुलिस थाना अधिकारी ने मय जाब्ते के साथ मौके पर दबिश दी।
उदयपुर की पहाड़ा थाना पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब से भरे एक टैंकर को पकड़ के एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पहाड़ा पुलिस थाना को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना इलाके के डबायचा गांव में हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब से भरे टैंकर को खाली किया जा रहा है। इस दौरान पहाड़ा पुलिस थाना अधिकारी ने मय जाब्ते के साथ मौके पर दबिश दी।
पहाड़ा पुलिस थानाधिकारी उम्मेदीलाल ने बताया की मौके पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को दो पिकअप और एक Bolero गाड़ी में खाली किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने शराब से भरे टैंकर, दो पिकअप और एक बोलेरो गाड़ी को जप्त कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की करीब 358 अंग्रेजी शराब की पेटियों को भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर दिनेश कुमार उर्फ़ शांतिलाल पिता मिठाजी कटारा को गिरफ्तार कर अपना अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार इस शराब को अवैध रूप से हरियाणा से गुजरात की ओर परिवहन किया जा रहा था। टैंकर से खाली करने के बाद इस शराब को दो पिकअप और एक बोलेरो के माध्यम से गुजरात पहुंचाया जाना था। लेकिन मुखबिर ने उसके पहले ही पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पहाड़ा पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दे दिया। पुलिस द्वारा अब टैंकर के मालिक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal