तारक मेहता फेम ‘शैलेश लोढा’ को हकीम खाँ सूर अलंकरण
महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन 35वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2017, 5 मार्च को, कैप्टन राधिका को पन्नाधाय, प्रवीण स्वामी को हल्दीघाटी, प्रो. सर एन्गस डेटन जेम्स टॉड एवं शैलेष लोढ़ा हकीम खाँ सूर सम्मानों से होंगे अलंकृत
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के इस वर्ष होने वाले 35वें वार्षिक अलंकरण समारोह के अवसर पर दक्षिणी राजस्थान मेेें निवासित ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं जीविकोपार्जन हेतु यूएसए के प्रो. सर एन्गस डेटन, खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रवीण स्वामी, समाज एवं परिवारों में एकता लाने वाले सबसे लम्बे धारावाहिक के सूत्रधार शैलेष लोढ़ा, वेस्ट प्लास्टिक से सडक़ बनाकर पर्यावरण जगत में हलचल लाने वाले डॉ. आर वासुदेवन को महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के अलंकरणों से सम्मानित किया जाएगा।
फाउण्डेशन के वर्ष 2017 के अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अलंकरणों की आज यहां घोषणा करते हुए वार्षिक अलंकरण समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि अलंकरण समारोह आगामी 5 मार्च, 2017, रविवार को सायं 4.00 बजे सिटी पैलेस उदयपुर के माणक चौक प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें उपरोक्त अलंकरण फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ प्रदान करेंगे तथा समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रकवि बालकवि बैरागी द्वारा की जावेगी।
Professor Sir Angus Deaton
अलंकरण समारोह के संयोजक डॉ. गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रति सार्वभौम सम्पादित स्थायी मूल्यों की सेवाओं के उपलक्ष्य में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष दिया जाने वाला कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण दक्षिणी राजस्थान मेेें निवासित ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं जीविकोपार्जन हेतु किये गये सर्वेक्षण तथा स्थानीय स्तर के संगठनों के साथ मिलकर किये गये गहन कार्यों – सर्वेक्षण आदि के लिए प्रोफेसर सर एन्गस डेटन को प्रदान किया जावेगा। इस अलंकरण के तहत दो लाख एक रुपये की राशि, तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किए जाएंगे।
वर्ष 1996 में स्थापित इस अलंकरण से अब तक मार्क टुली, सर वी. एस. नॉयपॉल, डॉ. चितरंजन एस. राणावत, लुईजी जॉन्जी, एम.एम. कै, सुप्रसिद्ध अभिनेता-निर्माता एवं निर्देशक लार्ड रिचर्ड एटनबरो, अब्बास सादडीवाला, रूडोल्फ दम्पत्ति, सर नून, एन्ड्रयु टॉप्सफिल्ड, मिंजा यांग, प्रो. जोन डी स्मिथ, जे.पी लोस्टी आदि विभूतियों को सम्मानित किया जा चुका है।
Praveen Swami
उन्होंने बताया कि लोकप्रिय खोजी पत्रकारों में जानी मानी शख्सियत प्रवीण स्वामी को राष्ट्रीय स्तर का हल्दीघाटी अलंकरण प्रदान किया जाएगा। वर्ष 1982 में स्थापित हल्दीघाटी सम्मान से अब तक कर्पूर चन्द्र कुलिश, विनोद दुआ, प्रणव रॉय, मृणाल पाण्डे, एम.जे. अकबर, कुलदीप नैयर, धर्मवीर भारती एवं मुम्बई के स्वतन्त्र पत्रकार मुजफ्फर हुसैन, शेखर गुप्ता, आलोक मेहता, प्रबलप्रताप सिंह, तवलीन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, हरिन्दर बावेजा, गुलाब कोठारी, अरनाब गोस्वामी, पियूष पाण्डे, राहुल कंवल सहित अनेक हस्तियां सम्मानित हो चुकी है।
Professor R Vasudevan
संयोजक श्री गुप्ता के अनुसार पर्यावरण संरक्षण-संवद्र्धन के क्षेत्र में की गई स्थाई मूल्य की सेवाओं के लिए महाराणा उदयसिंह अलंकरण इस वर्ष मदुरै के डॉ. आर वासुदेवन को अपशिष्ट प्लास्टिक को कोलतार आदि के सम्मिश्रण से सडक़ निर्माण की नई तकनीक प्रदान करने वाले पर्यावरणप्रेमी को प्रदान किया जाएगा।
Captn Radhika Menon
अपने निर्धारित दायित्व की सीमा से ऊपर उठकर किये गये कार्य के लिये दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पन्नाधाय अलंकरण त्रिशुर की भारतीय नौवहन निगम की केप्टन राधिका मेनन को प्रदान किया जाएगा। केप्टन मेनन निगम द्वारा प्रदत्त दायित्व का निर्वहन करने के दौरान ही बीच समुद्र में तूफान में फँसे मछुआरों को बड़ी सूझ-बूझ के साथ अपने निर्धारित दायित्व से आगे जाकर बचाने हेतु प्रदान किया जावेगा। वर्ष 1997 में स्थापित इस अलंकरण से अब तक प्रो. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, श्रीमती अरूणा रॉय, करमबीर सिंह कांग, आम्टे दम्पत्ति, कैप्टन सौंधी सहित 18 विभूतियां सम्मानित हो चुकी हैं।
Shailesh Lodha
संयोजक श्री गुप्ता ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव, देशप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के क्षेत्र में स्थायी सेवाओं के लिये दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का हकीम खाँ सूर अलंकरण इस बार अपनी कविताओं एवं धारावाहिक के माध्यम से ओजस्वी संदेशों को प्रस्तुत कर सामाजिक सौहार्द एवं सामाजिक चेतना जगाने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले श्री शैलेष लोढ़ा को प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले उक्त चारों अलंकरणों के तहत प्रत्येक विभूति को एक लाख एक रु. नकद, तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किए जाएंगे फाउण्डेशन के अलंकरण समारोह के संयोजक ने बताया कि इन सभी विभूतियों ने फाउण्डेशन की ओर से उन्हें प्रदत्त अलंकरण ग्रहण करने के लिए आगामी 5 मार्च को उदयपुर आने की सहमति प्रदान कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal