स्वाद का तड़का, सुरों की बहार और नृत्य की झंकार 8 फरवरी से
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र आगामी 8 फरवरी से 12 फरवरी तक हवाला गांव स्थित ग्रामीण परिसर शिल्पग्राम में आयोज्य ‘‘फूड फेस्टीवल’’ में खान-पान का तड़का लगाने जा रहा है वहीं इस तड़के के साथ सुरों की बहार और नृत्य की झंकार भी इस परिसर का आकर्षण होगी।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र आगामी 8 फरवरी से 12 फरवरी तक हवाला गांव स्थित ग्रामीण परिसर शिल्पग्राम में आयोज्य ‘‘फूड फेस्टीवल’’ में खान-पान का तड़का लगाने जा रहा है वहीं इस तड़के के साथ सुरों की बहार और नृत्य की झंकार भी इस परिसर का आकर्षण होगी।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने शिल्पग्राम के स्थापना दिवस पर आयोजित इस बहुरंगी आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी को मध्यान्ह 12.00 बजे शिल्पग्राम में फूड फेस्टीवल की शुरूआत होगी। शिल्पग्राम के हाट बाजार में बंजारा मंच के समीप बने थड़ों पर बिहारी का लिट्ठी चोखा, पंजाबी कुलछा, भटूरे, अमृतसरी नान, अवधी चाट, लखनऊ का दूध मलाई, राजस्थानी व्यंजन के साथ-साथ गुर्जरी मंच के समीप कश्मीरी वाज़वान, लखनवी बिरयानी, रेशमी कबाब के जायके की महक व स्वाद का अनुभव। फूड फेस्टीवल 8 से 12 फरवरी तक मध्यान्ह 12.00 बजे शुरू होगा जो आगंतुकों के लिये रात्रि 10.00 बजे तक चलेगा।
8 फरवरी को शाम 7.00 बजे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर हिन्दुस्तान के मशहूर गज़ल फ़नकार पद्मभूषण जगजीत की स्मृति में ‘‘ग़ज़ल’’ संध्या का आयोजन होगा जिसमें मुंबई की मशहूर ग़ज़ल गायिका पूजा गायतोंडे तथा वर्सेटाइल सिंगर शंशांक शेखर द्वारा ग़ज़ल प्रस्तुत की जाएंगी।
9 फरवरी को शाम शिल्पग्राम के रंगमंच पर पुराने हिन्दी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों को अनूठा नाट्यान्तरण पुणे की संस्था नीश एन्टरटेनमेन्ट के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। पांच दिन के इस आयोजन के आखिरी तीन दिन 10 से 12 फरवरी भारत की शास्त्रीय कलाओं को समर्पित किये गये हैं। इनमें पहली शाम पद्मभूषण छन्नूलाल मिश्रा का गायन 10 फरवरी को, उस्ताद शुजात हुसैन खान का सितार वादन 11 फरवरी को तथा 12 फरवरी को दिल्ली की गीतांजली लाल व उनके ग्रुप द्वारा कत्थक दर्शाया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal