टाटा ने लांच किया पिकअप श्रेणी का योद्धा


टाटा ने लांच किया पिकअप श्रेणी का योद्धा

टाटा मोटर्स द्वारा नवनिर्मित कॉमर्शियल पिकअप वाहन जिनोन योद्धा आज उदयपुर में ब

 

टाटा ने लांच किया पिकअप श्रेणी का योद्धा

टाटा मोटर्स द्वारा नवनिर्मित कॉमर्शियल पिकअप वाहन जिनोन योद्धा आज उदयपुर में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह में कम्पनी के रिजनल सेल्स मेनेजर मनोज अरोड़ा, एरिया सेल्स मेनेजर दीपक गौतम, कम्पनी के स्थानीय डीलर सी.के.मोटर्स के अनूप धोका एवं त्रिपरारी दो ग्राहकों फतहलाल जैन एवं शेरखान को चाबी सौंपी।

इस अवसर पर अरोड़ा ने जिनोन योद्धा के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि कॉमर्शियल वाहनों की श्रेणी में कम्पनी ने पिकअप सेगमेंट में जिनोन योद्धा को बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया है। योद्धा को इस प्रकार के तैयार किया गया कि इसकी मेन्टीनेन्स कोसट काफी कम आएगी। इसका 20 हजार किमीे. का सर्विस इन्टरवेल दिया गया है जो इसी श्रेणी के अन्य वाहनों की तुलना में लगभग दुगुना है।

उन्होंने बताया कि कम्पनी इसके 9 वेरियंट बनाये है जो समय-समय पर लान्च किये जाऐंगे। कम्पनी ने स्कीम के रूप में 3 साल एवं 3 लाख किमी. की वारंटी दी है। कम्पनी ने पावरफूल इंजिन दिया है। कम्पनी द्वारा 2 साल का मेन्टीनेनस व 1 साल का गाड़ी का बीमा फ्री दिया जा रहा है।

कम्पनी के एरिया सेल्स मेनेजर दीपक गौतम ने बताया कि टाटा ने 60 वर्ष पूर्व कॉमर्शियल वाहनों का निर्माण प्रारम्भ किया और देश में इस श्रेणी में नं. 1 बनी हुई है। कम्पनी सिर्फ वाहन बेच कर धन कमाने के लक्ष्य को लेकर आगे नहीं बढ़ रही है वरन् वह अपने ग्राहकों एवं वाहन चालकों के प्रति भी उदारवादी सोच अपनाकर उनके लिए अनेक स्कीमें ले कर आयी है। जिसमें कहीं भी गाड़ी के ब्रेक डाउन होने पर 24 घंटे के भीतर वाहन ठीक नहीं होने पर पेनल्टी दिये जाने का प्रावधान रखा है।

गौतम ने बताया कि कम्पनी के टाटा कवच स्कीम भी जारी की है। इसके अलावा चालकों के लिए 10 लाख का बीमा एवं दुर्घटना होने पर अस्पताल में भर्ती होने पर 50 हजार रूपयें तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

समारोह में सी.के.मोटर्स के अनूप धोका ने कम्पनी के बारें में जानकारी दी। प्रारम्भ में अतिथियों सहित मोड़सिंह एवं मुकेश कुमार खिलवानी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags