टैक्सी ड्राईवरों ने किया हंगामा, पुलिसवाले पर लगाए मारपीट और जबरन वसूली के आरोप


टैक्सी ड्राईवरों ने किया हंगामा, पुलिसवाले पर लगाए मारपीट और जबरन वसूली के आरोप

आज शाम सूरजपोल थाने का उदयपुर के टैक्सी ड्राइवरो ने घेराव करते हुए साथी ड्राइवर के साथ पुलिश द्वारा अभद्र व्यवहार के चलते रोष प

 

टैक्सी ड्राईवरों ने किया हंगामा, पुलिसवाले पर लगाए मारपीट और जबरन वसूली के आरोप

आज शाम सूरजपोल थाने का उदयपुर के टैक्सी ड्राइवरो ने घेराव करते हुए साथी ड्राइवर के साथ पुलिश द्वारा अभद्र व्यवहार के चलते रोष प्रकट किया। ड्राइवरों की मांग थी रिपोर्ट पर जल्द कार्यवाही हो, लकिन  पुलिसकर्मी द्वारा किये गये गलत व्यवहार पर दी गई रिपोर्ट का 24 घंटे बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

पीड़ित शम्भू सिहं(ड्राइवर) निवासी आवरी माता ने बताया कि, “कल जब वो अपने मालिक की गाड़ी लेकर सूरजपोल पर मान होटल के पास से गुजर रहा था तब एक पुलिसकर्मी ने उसे रोका और पैसों की मांग कि; जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ गाली गलोच की। जब शम्भू ने अपने मालिक को फोन लगाया तो पुलिसकर्मी ने उसका फोन भी छीन लिया और उसे चांटा मारा”।

“पुलिसकर्मी कि जोर जबरदस्ती करने पर शम्भु सिंह का शर्ट भी फट गया। थाने में रिपोर्ट करने के वक़्त भी उसे पुलिस द्वारा धमकाया गया। पीड़ित के मालिक भूपेंद्र सिंह ने कहा की अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो हम प्रदर्शन पर उतर आएँगे”।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags