बुधवार शाम को नज़र आया चाँद, 29 जुलाई को ताज़ियों का जुलुस


बुधवार शाम को नज़र आया चाँद, 29 जुलाई को ताज़ियों का जुलुस

चांद की 7 तारीख 26 जुलाई को छड़ियों का जुलूस, मोहर्रम की 9 तारीख 28 जुलाई को शहादत की रात 

 
taziya julus

उदयपुर, 19 जुलाई। इस्लामी नया साल हिजरी 1445 ईसवी का चांद बुधवार को नजर आ गया। फैजे हुसैन कमेटी (बड़ा ताजिया ) के शाहनवाज़ खान ने बताया कि इस्लामी नववर्ष पर चेतक सर्किल स्थित पलटन मस्जिद पर झंडा फहराया एवं फातेहा ख्वानी कर देश में अमन-ंचैन के लिए दुआएं की और शहरवासियों\ को नये साल की मुबारकबाद पेश की । 

इस मौके पर पल्टन मस्जिद के इमाम मौलाना मुर्तजा अली, फैजे हुसैन कमेटी के शाहनवाज़ खान , गुलाम रसूल, फरमान, जुनेद, पूर्व पार्षद रियाज हुसैन, आरिफ मिस्त्री, सकलैन खान आदि मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जां निसार साथियों की इराक स्थित कर्बला में हुई शहादत की याद में 29 जुलाई को शहर में मोहर्रम (ताजिया) का जुलूस निकाला जाएगा। इससे पूर्व चांद की 7 तारीख 26 जुलाई को छड़ियों का जुलूस, मोहर्रम की 9 तारीख 28 जुलाई को शहादत की रात एवं 29 जुलाई शनिवार को दो चरणों में ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal