सच्चे अर्थो में होता है शिक्षक राष्ट्र निर्माता

सच्चे अर्थो में होता है शिक्षक राष्ट्र निर्माता

एक सरकारी शिक्षक अपने जीवन में अध्यापन कार्य के अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ 52 प्रकार के सरकारी कार्य को पूरा करता है और सच्चें अर्थों में वही एक राष्ट्र निर्माता है। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित नेशन बिल्डर सम्मान समारोह में बोलते हुए कार्यक्रम संयोजक डाॅ.एन.के.धींग ने उक्त बात कहीं। समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा थे।

 

सच्चे अर्थो में होता है शिक्षक राष्ट्र निर्माता

एक सरकारी शिक्षक अपने जीवन में अध्यापन कार्य के अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ 52 प्रकार के सरकारी कार्य को पूरा करता है और सच्चें अर्थों में वही एक राष्ट्र निर्माता है। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित नेशन बिल्डर सम्मान समारोह में बोलते हुए कार्यक्रम संयोजक डाॅ.एन.के.धींग ने उक्त बात कहीं। समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा थे।

इस अवसर पर प्रो. शर्मा ने कहा कि किसी भी देश या समाज के निर्माण में शिक्षकों का सहयोग रहता है। शिक्षकों व गुरू को समाज में उच्च स्थान दिया गया है। विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षक को अयापन कार्य को ले कर दिया जाने वाला सर्टिफिकेट उस शिक्षक के जीवन का सर्वोच्च सम्मान होता है। पूर्वाध्यक्ष निमर्ल कुणावत ने प्रो. शर्मा का परिचय दिया।

Click here to Download the UT App

इन्हें मिला नेशन बिल्डर सम्मान-प्रो. शर्मा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, क्लब अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत, सचिव राकेश माहेश्वरी व स्नेहलता सहलोत ने शिक्षकों डाॅ. श्रुति ओझा, प्रीति अग्रवाल, जयश्री जैन, सनवाड़ की आशा दवे, बरखा कलासुआ, भगवतीलाल मेनारिया, कैलाशपुरी के देवेन्द्रसिंह सारंगदेवोत, जिनेन्द्र कुमार जैन, सलूम्बर संजय कुमार आमेटा, पई शम्भूप्रसाद, सुजानकंवर भाटी को तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

क्लब अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने कहा कि क्लब ने इस बार शहर एवं आस-पास क्षेत्रों के सरकारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक अपने शिष्यों को दो प्रकार के ज्ञान बांटते है। भारत को स्वच्छ भारत बनाने, तम्बाकू, प्रदुषण एवं एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को गुजरात से लेकर दिल्ली तक संदेश देने कच्छ भुज से निकले रोटरी क्लब के सदस्य आज उदयपुर पंहुचे जहाँ रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से क्लब में उन्हें सम्मानित किया गया।

नये सदस्य ने ली शपथ- पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने क्लब ने नये सदस्य सतीशचन्द्र जैन को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। प्रारम्भ में आशा कुणावत ने ईश वंदना प्रसतुत की जबकि सचिव राकेश माहेश्वरी ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal