सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, उमरडा में शिक्षक दिवस का आयोजन
सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, उमरडा उदयपुर में आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। संस्थान के बीटेक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं एवं डिप्लोमा इंजिनियरिंग के छात्र-छात्राओं के संयुक्त तत्वावधान में सभी शिक्षकों एवं स्टॉफ को व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिक्षक दिवस के आयोजन में आने हेतु निमंत्रण पत्र दिए एवं सभी शिक्षकों एवं स्टॉफ का चरण स्पर्श एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, उमरडा उदयपुर में आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। संस्थान के बीटेक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं एवं डिप्लोमा इंजिनियरिंग के छात्र-छात्राओं के संयुक्त तत्वावधान में सभी शिक्षकों एवं स्टॉफ को व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिक्षक दिवस के आयोजन में आने हेतु निमंत्रण पत्र दिए एवं सभी शिक्षकों एवं स्टॉफ का चरण स्पर्श एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संस्थान के अध्यक्ष हरीश राजानी द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा जगत में उन्नति करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं संस्थान के प्राचार्य द्वारा शिक्षक दिवस क्यों और किसलिए मनाया जाता है कि जानकारी दी गई; तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
सभी छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को उपहार दिए गए एंव अंत में इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य गजंफर अली एवं डिप्लोमा इंजिनियरिंग के प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सभी शिक्षकों की तरफ से धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का अंत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal