शिक्षक संघ ने लगाये पदोन्नति में भ्रष्टाचार के आरोप


शिक्षक संघ ने लगाये पदोन्नति में भ्रष्टाचार के आरोप

स्वतंत्रता दिवस पर जहां एक ओर आजादी की खुशिया मनाई जा रही थी वही दूसरी ओर अध्यापको ने अपने साथ हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्ट्री के सामने धरना दिया। संभाग के शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का आरोप है कि कुछ कार्यरत शिक्षको की तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति मनमाने तरीके से कर के उनके पदस्थापन हुए।

 

शिक्षक संघ ने लगाये पदोन्नति में भ्रष्टाचार के आरोपस्वतंत्रता दिवस पर जहां एक ओर आजादी की खुशिया मनाई जा रही थी वही दूसरी ओर अध्यापको ने अपने साथ हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्ट्री के सामने धरना दिया। संभाग के शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का आरोप है कि कुछ कार्यरत शिक्षको की तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति मनमाने तरीके से कर के उनके पदस्थापन हुए।

शिक्षक संघ (प्रगतिशील) पिछले कई दिनों से इस मुहीम को छेड़े हुए है और कई बार जिला उपनिदेशक कार्यालय,प्रमुख शिक्षा सचिव,निदेशक माध्यमिक शिक्षा के बीकानेर स्थित कार्यालय को ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

कल 15 अगस्त के दिन शिक्षको ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके साथ ज्याददाती हुई है ।

और मांग की है कि प्रकरण की जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो एव पदोन्नत शिक्षको के जिले के रिक्त पदों पर संशोधित पदस्थापन संगठन के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की जाए ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags