शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की संभागीय बैठक हुई
राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) की संभागीय बैठक उदयपुर में रविवार को फतह स्कूल में हुई। बैठक में उदयपुर, बांसवाडा, चित्तौड, डुंगरपुर, प्रतापगढ तथा राजसमंद जिले एवं उदयपुर जिले की 18 उप शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने 3-4 जनवरी को उदयपुर में आयोजित होने वाले प्रान्तीय अधिवेषन की तैयारियों पर विशेष चर्चा की।
राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) की संभागीय बैठक उदयपुर में रविवार को फतह स्कूल में हुई। बैठक में उदयपुर, बांसवाडा, चित्तौड, डुंगरपुर, प्रतापगढ तथा राजसमंद जिले एवं उदयपुर जिले की 18 उप शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने 3-4 जनवरी को उदयपुर में आयोजित होने वाले प्रान्तीय अधिवेषन की तैयारियों पर विशेष चर्चा की।
यह जानकारी देते हुए जिला मंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि, बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा थे। प्रहलाद शर्मा ने कहा कि, लोकतंत्र में लोकमत निर्माण में शिक्षक की महती भूमिका है। इन्होनें कहा कि इस अधिवेशन में राजस्थान की 302 उप शाखाओं से लगभग 8000 शिक्षकों के भाग लेने की संभावना है।
अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री देवलाल गोचर ने कहा कि समय का समर्पण कार्य की सिद्धता प्रदान करता है। इन्होनें कहा कि संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता चाहे वह छोटा हो या बडा महत्वपूर्ण है। जो जितना समय संगठन को दे सकता है उसका कार्य उतना ही सफल होता है। इन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे निरन्तर संघर्षशील रहकर शिक्षकों के हित में कार्य करते रहें।
संयोजक शंकर वया ने अधिवेशन की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि, शिक्षकों के आवास, भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी। इन्होनें स्मारिका, विभिन्न कार्य विभाजन हेतु समितियों के गठन, मंच, पाण्डाल, जल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, अनुषासन, शासन से सहयोग तथा अधिकाधिक संख्या में षिक्षकों को अधिवेशन में लाने एवं आर्थिक सहयोग संबंधी विस्तार से जानकारी दी।
बैठक को प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द व्यास, प्रान्तीय सह संगठन मंत्री सुन्दर जैन, पूर्व सभाध्यक्ष अर्जुन मंत्री, जिलाध्यक्ष भौमसिंह चुण्डावत, जिला मंत्री चन्द्रप्रकाष मेहता, मण्डल उपाध्यक्ष प्रकाश वया, जिला सभाध्यक्ष जगदीश चन्द्र उपाध्याय ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश महिलामंत्री वन्दना शर्मा, प्रदेष प्रतिनिधि नटवर पंचाल आदि भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal