भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के फाइनल मुकाबले में टीम इण्डिया ने खुबसूरत संदेश दिया। इस मुकाबले के लिए जब टीम मैदान पर उतरी तो जर्सी देखकर सब चौंक गए और गर्व से भर गए। किसी खिलाड़ियों को उनके नहीं बल्कि उनकी मां के नाम से पहचाना जा रहा है। भारतीय टीम अपनी मां के नाम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ।
सभी खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी मां का नाम लिखा देखकर एक नई सोच सबके बीच पहुंची। लिंगानुपात को प्रोमोट करने के प्रयास में भारतीय खिलाड़ियों ने ये जर्सी पहनी। यह कदम भारतीय टीम के प्रायोजन अधिकार रखने वाले प्रसारक स्टार इंडिया के ‘नयी सोच’ अभियान के तहत उठाया गया। भारतीय टीम के कप्तान देवकी के बेटे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मां सैनिक के समान होती है। हमें हर रोज सैनिकों और हर रोज अपनी मां को सम्मान और धन्यवाद देना चाहिए। धोनी ने कहा कि ये एक संदेश है जो सबतक पहुंचे।धोनी की जर्सी पर उनकी मां का नाम ‘देवकी’, विराट कोहली की जर्सी पर उनकी मां का नाम ‘सरोज’ और रहाणे की जर्सी पर उनकी मां का नाम ‘सुजाता’ लिखा हुआ था। सभी खिलाड़ी अपनी मां के नाम के साथ मैदान पर खेल रहे थे ।