दसा नरसिंहपुरा समाज के 40 सदस्यों का दल विदेश भ्रमण पर रवाना
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का 40 सदस्यों का दल संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन के नेतृत्व में द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय भ्रमण सिंगापुर, क्रूज, पटाया बैंकाक एवं थाईलैण्ड के लिए उदयपुर से प्रस्थान किया। विदेश जाने वाले यात्रियों का विदाई समारेाह महावीर धर्मशाला सर्वऋतु विलास के सभाकक्ष में आयोजित हुआ।
उदयपुर 28 मई 2019 अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का 40 सदस्यों का दल संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन के नेतृत्व में द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय भ्रमण सिंगापुर, क्रूज, पटाया बैंकाक एवं थाईलैण्ड के लिए उदयपुर से प्रस्थान किया। विदेश जाने वाले यात्रियों का विदाई समारेाह महावीर धर्मशाला सर्वऋतु विलास के सभाकक्ष में आयोजित हुआ।
संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि भ्रमण के दौरान सिंगापुर, क्रूज, पटाया बैंकाक एवं थाईलैण्ड आदि स्थलों पर वहां की स्वच्छता, पर्यावरण, व्यवसायिक क्षेत्र, रहन-सहन, शिक्षा क्षेत्र, परिवहन एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में अध्ययन के साथ-साथ साईट सीन का भी लुत्फ एवं आनन्द उठाया जायेगा।
विदेश जाने वाले संस्थान के 40 सदस्यीय दल को सर्वऋतु विलास मंदिर से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए जैन मंदिर के मुख्य ट्रस्टी श्रीमान शान्तिलालजी भोजन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
अन्तर्राष्ट्रीय विदेश भ्रमण संयोजक चेतन मुसलिया ने बताया कि भ्रमण दल में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि के सदस्य प्रतिनिधियों के साथ 17 महिलायें भी सहयोगी बनकर भ्रमण हेतु रवाना हुई। स्मरण रहे इसके पूर्व माह अक्टूबर 2017 में भी 50 सदस्यों का दल दुबई एवं आबूधाबी में भ्रमण कर चुका है। इस दौरान दुबई में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था।
विदाई समारोह में विदेश जाने वाले परिजनों के अलावा समाज के प्रमुख राजेन्द्र कोठारी, राजमल जैन, रमेश जुंसोत, राजमल आवोत, रोशनलाल फान्दोत, मोहनलाल कीकावत, एस. के. जैन, अम्बालाल वोरा, चेतन जैन, विजय लुणदिया, रितेश सुरावत, कल्पेश मांडावत, जम्बू दलावत, हसंमुख गनोड़िया, विनोद बोहरा, जतिन्द्र सुरावत, हर्ष रत्नावत, सीमा फान्दोत,एवं कई समाज के वरिष्ठजनों के साथ महिला विंग की माधुरी जैन, प्रीति लुणदिया, डाॅ. कविता जैन, रचना कोठारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal