विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का दल तीन दिन के लिए उदयपुर में


विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का दल तीन दिन के लिए उदयपुर में

वैज्ञानिकों के दल में वर्ष 2008 के रसायन विज्ञान नोबल पुरस्कार विजेता मार्टिन शाल्फी (कोलंबिया विश्वविधालय), लास्कर पुरूस्कार विजेता, सेन फ्रांसिको के रान वैले, हावर्ड विश्वविधालय के प्रोफेसर ग्राहम हेटफूल सहित इंडियन इंस्टीटयूट आफ साइंस एण्ड इवोल्यूशनरी रिसर्च के (उदयपुर निवासी) प्रोफेसर फरहत हबीब, प्रोफेसर शशीधर, विकासात्मक जीव विज्ञान के अन्तर्राष्ट्रीय विद्वान स्पेन के प्रोफेसर विवेक मल्होत्रा, स्टेम सेलस पर प्रसिद्ध वैज्ञानिक न्यूयार्क की टुली हेज़लरिका, इसी विषय पर भारतीय वैज्ञानिक बैंग

 

सैल व मालिक्यूलर बायोलोजी विषय के विश्वप्रसिद्ध वैज्ञानिक आगामी 14-15 फरवरी को विधार्थियों, शोधकर्ताओं एवं विषय में रूचि रखने वाले युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।

वैज्ञानिकों के दल में वर्ष 2008 के रसायन विज्ञान नोबल पुरस्कार विजेता मार्टिन शाल्फी (कोलंबिया विश्वविधालय), लास्कर पुरूस्कार विजेता, सेन फ्रांसिको के रान वैले, हावर्ड विश्वविधालय के प्रोफेसर ग्राहम हेटफूल सहित इंडियन इंस्टीटयूट आफ साइंस एण्ड इवोल्यूशनरी रिसर्च के (उदयपुर निवासी) प्रोफेसर फरहत हबीब, प्रोफेसर शशीधर, विकासात्मक जीव विज्ञान के अन्तर्राष्ट्रीय विद्वान स्पेन के प्रोफेसर विवेक मल्होत्रा, स्टेम सेलस पर प्रसिद्ध वैज्ञानिक न्यूयार्क की टुली हेज़लरिका, इसी विषय पर भारतीय वैज्ञानिक बैंगलोर के आकाश गुलयानी इत्यादि सम्मिलित हैं।

वैज्ञानिकों का यह दल विधा भवन सोसायटी एवं इंडियन नेशनल अकेडमी आफ सार्इंस के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय व्याख्यान कार्यशाला में भाग लेगा।

विधा भवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज़ तहसीन ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला विषय में रूचि रखने वाले विधार्थियों, शोधकर्ताओं एवं वैज्ञानिकों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

उन्होंने बताया कि सेल व मोलिक्यूलर बायोलोजी विषय पर समझ बढ़ाने एवं इस विषय से युवाओं के शोध परक जुड़ाव को बढ़ाने के उददेश्य से यह नि:शुल्क कार्यशाला आयोजित हो रही है। कार्यशाला 14 फरवरी गुरूवार दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होगी जिसमें चार घण्टे का सत्र होगा। शुक्रवार 15 फरवरी, को प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक चलेंगे।

पंजीकरण मोबाइल नम्बर 9529980461 पर करवाया जा सकता है। पंजीकरण नि:शुल्क है।

उदयपुर शहर के अतिरिक्त संभाग के अन्य स्थानों से आने वाले शोधकर्ता, विज्ञान विषय के स्नातकोत्तर स्तर के विधार्थियों तथा विषय प्राध्यापकों के लिये विधाभवन में नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था की गर्इ है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags