सीटीएई में टेक फेस्ट -2017 सम्पन्न
प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में चार दिन से चल रहे सांस्कृतिक समारोह, ’टेक फेस्ट -2017’ के अन्तर्गत एकल एवम युगल गायन, समूह गायन, एकल एवम युगल नृत्य, समूह नृत्य एवं फैशन शो के आयोजन के साथ सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में चार दिन से चल रहे सांस्कृतिक समारोह, ’टेक फेस्ट -2017’ के अन्तर्गत एकल एवम युगल गायन, समूह गायन, एकल एवम युगल नृत्य, समूह नृत्य एवं फैशन शो के आयोजन के साथ सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ।
पारम्परिक एवं पश्चिमी वेशभूषा से सजे छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य में ’मेरे ढोलना, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, निबुडा निबुडा, तु जो छुले प्यार से, आदि तथा युगल नृत्य मे नगाड़े सगं ढोल बाजे, मां तुझे सलाम एवमं समूह नृत्य में विभिन्न लोकनृत्य, पारम्परिक नृत्य एवं फिल्मी नृत्यों का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । देश भक्ति की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए मॉं तुझे सलाम, वदें मातरम तथा रोमाटिंक गाने तु चीज बडी है मस्त मस्त, मोहे रंग दे गेहुआ, साडा हक ऐते रख एवम पनघट पर कन्हैया से मिले, जो है अलबैला वो किसना है, फिल्मी गीतों पर आधारित लिखे जो खत तुझे, तु प्यार है किसी और का आदि की समूह नृत्य नाटिकाओं से प्रदर्शित किया तो छात्र समुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार को गुंजायमान कर दिया । नृत्य नाटिकाओं द्वारा छात्र समुदाय को झूमने पर विवश कर दिया । विभिन्न प्रतिभागियों को छात्र समुदाय की तालियों और हुटिंग से सराहना मिली।
कार्यक्रम में सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) एवं सीएलएसयू के सलाहकार डा. त्रिलोक गुप्ता ने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि में भाग लेने के कारण पूर्व में ही स्क्रीन टेस्ट लेकर मेघावी छात्रों का चयन विभिन्न टीमों में किया गया । एकल गायन में प्रतिभागियों ने विभिन्न फिल्मी गीतों यथा चुरा लिया है तुम ने तो दिल मेरा, तुम से मिल कर मेरे दिल का हाल, एक हसीना थी एक दीवाना था, प्यार दिवाना होता है, क्या हुआ तेरा वादा, तुझे लागे ना नजरिया, मेरे हाथ मे तेरा हाथ हो, ढोल बाजे ढोल, यह दिल ना होता बेचारा गाकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
युगल गायन में जाने जान ढुढता फिर रहा, जय जय शिव शंकर, आयो रे मारो ढोलना, मॉं ओ प्यारी मॉं जाने जहां तुम कहा मैं कहा गानों पर अपनी प्रस्तुतियॉ देते हुए प्रतिभागियों ने समा बांध दिया। समूह गायन में प्रतिभागियों ने विभिन्न आंचलिक, देशभक्ति एवं पारम्परिक गीतों का गायन किया व 1200 से अधिक दर्शकों ने तालियों की बौछार कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । महाविघालय के 1600 छात्र छात्राओ ने 40 से अघिक विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भाग लिया और 350 छात्र छात्राओ को प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ. त्रिलोक गुप्ता, सलाहकार सीएलएसयू एवं सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) एवं सीटीएई के छात्र संघ अध्यक्ष अजय कुमार ने मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डा. उमाशंकर शर्मा, वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की सी एस आर प्रमुख सुश्री नीलिमा खेतान, अधिष्ठाता डा. एस. एस. राठौड, सभी कमेटी प्रभारियों, उनके सदस्यों सभी कार्यकर्ताओं एवं सम्पूर्ण छात्र समुदाय का कार्यक्रम के सफलता पूर्वक समापन हेतु आभार व्यक्त किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal