तकनीकी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित
उदयपुर। विज्ञान समिति उदयपुर, माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन राजस्थान चेप्टर एवं दी इन्स्टीट्यूटशन ऑफ़ इंजीनियर्स उदयपुर लोकल चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में तकनीकी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अंतरीक्ष के क्षेत्र में भारत की उड़ान विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञानी प्रो. राजेश पाण्डे ने कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट से लेकर चंद्रयान, मंगलयान एवं शक्तियान को रेखांकित किया।
उदयपुर। विज्ञान समिति उदयपुर, माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन राजस्थान चेप्टर एवं दी इन्स्टीट्यूटशन ऑफ़ इंजीनियर्स उदयपुर लोकल चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में तकनीकी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अंतरीक्ष के क्षेत्र में भारत की उड़ान विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञानी प्रो. राजेश पाण्डे ने कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट से लेकर चंद्रयान, मंगलयान एवं शक्तियान को रेखांकित किया।
विज्ञान समिति अध्यक्ष डाॅ. एल.एल.धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष का डाॅ. डी.एस.कोठारी उत्कृष्टता पुरूस्कार इंदिरा आईवीएफ के डाॅ. अजय मुर्डिया को प्रदान किया गया। इस अवसर पर डाॅ. मुर्डिया ने कहा कि उनके देशभर में सेन्टर संचालित हो रहे है। जिनसे हजारों सूने घरों में किलकारी गूंजी है।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
समारोह के मुख्य अतिथि सुविवि के कुलपति प्रो. जे.पी.शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान समिति के संस्थापक डाॅ. के.एल.कोठारी ने की। इस अवसर पर दी इन्स्टीट्यूटशन ऑफ़ इंजीनियर्स उदयपुर लोकल चेप्टर के काउन्सिलिंग मेम्बर इंजी.परमिन्दर सिंह भोगल ने 48 घंटे में 10 मंजिला इमारत के निर्माण की तकनीक बताकर सभी को अश्चर्य में डाल दिया। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन के लोकल चेप्टर के अध्यक्ष प्रो. एस. एस. राठौड़ ने क्षेत्रीय उद्योगों में तकनीक के उपयोग पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन के.पी.तलेसरा ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. महीप भटनागर ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal