दस दिवसीय मेले का कल होगा समापन, बिक्री पहुंची 63 लाख
रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी (रूडा) द्वारा टाऊनहॉल में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला ‘गांधी शिल्प बाजार 2013’ का कल रविवार 3 मार्च को समापन होगा। मेले में आज उमड़ी भीड़ से दस्तकार काफी उल्लासित दिखे। आज सांय मेले में पर्यटन विभाग की ओर से शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी (रूडा) द्वारा टाऊनहॉल में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला ‘गांधी शिल्प बाजार 2013’ का कल रविवार 3 मार्च को समापन होगा। मेले में आज उमड़ी भीड़ से दस्तकार काफी उल्लासित दिखे। आज सांय मेले में पर्यटन विभाग की ओर से शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रूडा के दिनेश सेठी ने बताया कि मेले में लगायी गयी श्रेष्ठ स्टालों को अंतिम दिन पुरूस्कृत किया जाएगा। मेले के अतिम दिनों में जनता की काफी भीड़ उमड़ रही है जिस कारण मेले की बिक्री आठवें दिन 63 लाख तक पहुंच गयी।
कला को जीवित रखने के लिए संघर्र्षरत कलाकार- कला बहुत कम लोगों के हाथों में होती है लेकिन पिता एंव दादा से विरासत में मिली उस कला को भावी पीढ़ीयों के लिए मंहगाई के इस वर्तमान दौर में बचाये रखना काफी मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आये लक्ष्मीलाल सोनी एंव इनके पुत्र गजेन्द्र सोनी के साथ भी हो रहा है। ये पिता पुत्र ग्वालियर में पीतल पर विभिन्न प्रकार के देवी-देवताओं की मूर्तियां, लेम्प, मंदिर की घ्ंटियां आदि उत्पाद पर अपनी महीन कला का प्रदर्शन करते हैं।
गजेन्द्र बताते है कि वे यहाँ पर 200 रूपयें के छोटे गणेशजी से लेकर 30 हजार रूपयें का शतरंज ले कर आये है। इस पारिवारीक कला में पिता को वर्ष 2001 में तथा स्वंय गजेन्द्र्र को वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया है।
अब ये अपने द्वारा बनायी गई कृति राष्ट्रीय मोर लेम्प के लिए मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित शिल्प गुरू पुरूस्कार के लिए आवेदन किया है। इनके द्वारा बनाये गये अनेक उत्पाद राजस्थान एंव मध्यप्रदेश के म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal