नि:शक्तजन व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन व नये बैच प्रारंभ
नारायण सेवा संस्थान एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक फाउण्डेशन के ग्रामीण स्वरोजगार उद्यामिता विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गत 7 जनवरी से शुरू हुए 45 दिवसीय इलेक्ट्रोनिक उपकरण प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ एवं नये बैच का शुभारम्भ हुआ।
नारायण सेवा संस्थान एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक फाउण्डेशन के ग्रामीण स्वरोजगार उद्यामिता विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गत 7 जनवरी से शुरू हुए 45 दिवसीय इलेक्ट्रोनिक उपकरण प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ एवं नये बैच का शुभारम्भ हुआ।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि विशेष योग्य जन (विकलांग) के इस व्यावसायिक प्रशिक्षण में देश के विभिन्न भागों के 19 विशेष योग्यजन को इलेक्ट्रोनिक उपकरण रिपेयरिंग किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
समारोह के मुख्य अतिथि आई.सी.आई.सी.आई. बैंक फाउण्डेशन के ग्रामीण स्वरोजगार उद्यामिता विकास संस्थान के संयुक्त निदेशक आर. के. बोल्या थे। अध्यक्षता संस्थान निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल ने की।
प्रशिक्षण समन्वयक यशोदा पणियॉ ने बताया कि आई.सी.आई.सी.आई. बैंक फाउण्डेशन के ग्रामीण स्वरोजगार उद्यामिता विकास संस्थान के निदेशक श्री प्रवीण सक्सेना ने नि:शक्तजनों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पिछले अक्टूबर में प्रस्ताव दिया था जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है। करीब 200 नि:शक्तजन मोबाइल प्रशिक्षण, सिलाई, इलेक्ट्रोनिक होम उपकरण रिपयेरिंग एवं फैशन डिजाईनिंग तथा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ले चुके हैं।
2 और नये प्रशिक्षण आर्टीफिशल ज्वैलरी व मिट्टी के खिलौने बनाने के कोर्स शुरू किये जायेगें। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक फाउण्डेशन के ग्रामीण स्वरोजगार उद्यामिता विकास संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को किट्स भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर आर.के. बोल्या ने नारायण सेवा संस्थान व इसके संस्थापक कैलाश मानव एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक फाउण्डेशन के ग्रामीण स्वरोजगार उद्यामिता विकास संस्थान के निदेशक प्रवीण सक्सेना का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशिणार्थियों के भोजन, आवास आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने कहा कि अब न केवल ये अपने पांवों पर चलने-फिरने लायक हो चुके हैं बल्कि आत्मनिर्भर भी बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मान्य इस प्रशिक्षण के बाद ये सरकारी सेवाओ में भी निर्धारित कोट से प्राथमिकता के आधार पर रोजगार हासिल कर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ेगें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal