टेस्ट ट्युब बेबी तकनिक का ऑपरेशन थियेटर से सीधा प्रसारण


टेस्ट ट्युब बेबी तकनिक का ऑपरेशन थियेटर से सीधा प्रसारण

आर. के. हास्पीटल एवं टेस्ट ट्युब बेबी सेन्टर मधुवन के तत्वाधान में होटल आमन्त्रा में आज एक लाइव कार्यशाला “इनफर्टिकोन” का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव डॉ. तरूण अग्रवाल के अनुसार कार्यशाला में निःसंतानता एवं टेस्ट ट्युब बेबी प्रक्रिया से जुड़ी तकनिकों का राजस्थान मे पहली बार ऑपरेशन थियेटर से सीधे लाइव रिले किया गया जिसे राज्य भर से आए 120 चिकित्सको ने देखा।

 
टेस्ट ट्युब बेबी तकनिक का ऑपरेशन थियेटर से सीधा प्रसारण

आर. के. हास्पीटल एवं टेस्ट ट्युब बेबी सेन्टर मधुवन के तत्वाधान में होटल आमन्त्रा में आज एक लाइव कार्यशाला “इनफर्टिकोन” का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव डॉ. तरूण अग्रवाल के अनुसार कार्यशाला में निःसंतानता एवं टेस्ट ट्युब बेबी प्रक्रिया से जुड़ी तकनिकों का राजस्थान मे पहली बार ऑपरेशन थियेटर से सीधे लाइव रिले किया गया जिसे राज्य भर से आए 120 चिकित्सको ने देखा।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बैरवा एवं विशेष अतिथि लीला पेलेस होटल के मुख्य प्रबंधक ग्राहम ग्रांट थे।

संस्थान ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के निर्वाह के तोर पर उनके यहाँ होने वाले प्रत्येक टेस्ट ट्युब बेबी सायकल पर 100 रू “बेटी बचाओ आंदोलन” के लिए रखने का निश्चय किया एवं पहला 21,000/- की राशि का चेक टेस्ट ट्युब बेबी विशेषज्ञा डॉ. श्वेता अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बैरवा को सुपुर्द किया।

वरिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. अग्रवाल ने बताया कि ऐसे सतत शिक्षा कार्यक्रमों से डाक्टरों एवं समाज में जानकारी बढ़ती है और सीधे प्रसारण से व्यक्तिगत क्षमता का विकास होता है।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों की प्रश्नोत्तर के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ अहमदाबाद की डॉ. मोनू गुप्ता ने भी स्लाईड के माध्यम से अपने विचार रखे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags