लक्ष्य सहित एकाग्रता से परीक्षा दे : मेहता
गायरियावास स्थित महावीर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थीयों का विदाई समारोह एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता के मुख्य अतिथ्यि एवं समाजसेवी रोशन लाल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
गायरियावास स्थित महावीर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थीयों का विदाई समारोह एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता के मुख्य अतिथ्यि एवं समाजसेवी रोशन लाल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मेहता ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र एकाग्रताचित्त रह कर लक्ष्य निर्धारित करे तो परीक्षा में सफलता निश्चित हैै। इस अवसर पर समाज सेवी रोशन लाल जैन, क्षैत्रिय पार्षद राकेश पोरवाल तथा विद्यालय निदेशक राजकुमार फत्तावत ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की।
अतिथियों ने वर्ष भर में विद्यालय में हुई शैक्षिक तथा सहशैक्षिक गतिविधियों में हुई प्रतिस्पर्धा के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया । इस अवसर पर विद्यार्थीयों ने नृत्य, गीत एवं नाटक आदि प्रस्तुत किये।
संचालन सोनू सुथार द्वारा एवं स्वागत प्राचार्या श्रीमती जुही मेडम द्वारा ज्ञापित किया गया। प्रारम्भ में सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ एवं आभार श्रीमती सपना गौड द्वारा ज्ञापित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal