दैत्रा और सखी मितवा संस्था द्वारा वस्त्र भेंट
महिलाओं के समाजसेवी संगठन सखी क्लब मितवा सोसायटी ने दिपावली के मौके पर देत्रा संस्था के साथ मिलकर दानदाता अंनत टेक्सटाईल्स अहमदाबाद ने आषाधाम आश्रम को 151 चद्दरंे तथा अन्य स्थानीय निवासियों के सहयोग से दैनिक उपयोग के कपड़े और ऊनी वस्त्र भेंट किये । यहां पर क्लब की सदस्यों ने प्रदूशण मुक्त दिवाली मनाने […]
महिलाओं के समाजसेवी संगठन सखी क्लब मितवा सोसायटी ने दिपावली के मौके पर देत्रा संस्था के साथ मिलकर दानदाता अंनत टेक्सटाईल्स अहमदाबाद ने आषाधाम आश्रम को 151 चद्दरंे तथा अन्य स्थानीय निवासियों के सहयोग से दैनिक उपयोग के कपड़े और ऊनी वस्त्र भेंट किये । यहां पर क्लब की सदस्यों ने प्रदूशण मुक्त दिवाली मनाने और पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया । यहां पर सदस्यों ने कहा कि वे दिवाली पर किसी जरूरतमंद की मदद करेंगी ताकि उनकी जिंदगी में रोषनी आ सके। कार्यक्रम में सखी क्लब सरंक्षक देत्रा संस्थान सचिव कविता मोदी , क्लब अध्यक्ष रीना मांडावत, सचिव माधुरी तलेसरा, सुलक्षणा असावा, मधु खमेसरा, डॉ. उर्मिला षर्मा, आषा मंत्री व सोनल बोल्या उपस्थित थी।To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
