GST के विरोध में कल उदयपुर संभाग में कपडा व्यापारी बंद रखेंगे अपना कारोबार
केंद्र सरकार द्वारा कपड़ो पर 5% GST लगाने जाने के विरोध में राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ ने बैठक कर राजस्थान के समस्त कपडा व्यापारियों को GST के विरोध में 15 जून 2017 को अपना कपड़ा व्यापर बंद रखने का निर्णय लिया है।
केंद्र सरकार द्वारा कपड़ो पर 5% GST लगाने जाने के विरोध में राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ ने बैठक कर राजस्थान के समस्त कपडा व्यापारियों को GST के विरोध में 15 जून 2017 को अपना कपड़ा व्यापर बंद रखने का निर्णय लिया है। उदयपुर में GST के विरोध में होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, वस्त्र व्यापार संघ एवं कपड़े के अन्य संस्थाओ की बैठक में GST कपडा व्यापार संघर्ष समिति का गठन हुआ जिनमे मदनलाल सिंघटवाडिया, हिम्मत बडाला, संघर्ष समिति के संयोजक अजय पोरवाल, प्रवक्ता नवनीत पारख, सतीश पोरवाल, हसन हितावाला, वेद प्रकाश अरोड़ा, नरेंद्र चव्हाण, कमल जैन, प्रमोद कोठारी, बद्रीलाल जैन, अनुभव जैन, पारस जैन एवं संजय चपलोत को आंदोलन समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक ने निर्णय लिया गया कि कपड़ा व्यापारी किसी भी परिस्थिति में GST का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे और न ही GST कर देंगे। उल्लेखनीय है की आज़ादी के बाद आज तक कपडा व्यापार में किसी प्रकार का कर नहीं लागू किया गया।
बैठक में राजस्थान कपड़ा व्यापर महासंघ द्वारा कपड़ा व्यापर के 15 जून 2017 को बंद के आह्वान को हर व्यापारी को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal