डेन्टल काऊसिंल आफ इण्डिया की 125वीं सामान्य निकाय सभा उदयपुर में
डेन्टल काऊसिंल आफ इण्डिया की 125वीं सामान्य निकाय सभा का आयोजन 27 व 28 नवम्बर को पुलिस सभागार, पुलिस लार्इन, उदयपुर में किया जा रहा है।
डेन्टल काऊसिंल आफ इण्डिया की 125वीं सामान्य निकाय सभा का आयोजन 27 व 28 नवम्बर को पुलिस सभागार, पुलिस लार्इन, उदयपुर में किया जा रहा है।
डॉ. विवेक शर्मा,मेम्बर (डेन्टल काऊसिंल आफ इण्डिया) के सानिध्य में सभा का आयोजन राजस्थान में काउसिंल की स्थापना (सन 1948)के बाद पहली बार उदयपुर शहर में होना तय हुआ है। ये उदयपुर के लिए ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान के लिए भी गर्व की बात है।
डेन्टल काऊसिंल आफ इण्डिया एक वैधानिक संसद अधिनियम (दन्त चिकित्सक अधिनियम 1948,) के तहत निगमित निकाय है। यह काऊसिंल भारत भर में दन्त चिकित्सा शिक्षा एवं दन्त चिकित्सा के पेशे को विनियमित करता है। इस काऊसिंल के अन्तर्गत 300 डेन्टल कालेज जिनमें 259 गैर सरकारी, 41 सरकारी कालेज सम्मिलित है। जिनमें कुल 24870 स्नातक विधार्थी एवं 4591 स्नातकोत्तर विधार्थी अध्यनरत है।
नये कालेज खोलने की अनुमति, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठयक्रम में सीटों के आवंटन, सीटों की संख्या निर्धारित करने उन्हें समय एवं आवश्यकता अनुसार कम-ज्यादा करना, विभिन्न पदों का सृजन, चिकित्सीय शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा के स्तर को बनाये रखने जैसे महत्वपूर्ण नियमन इसी काऊसिंल द्वारा किये जाते है। इसी कार्यक्रम में कार्यकारिणी की बैठक 26 नवम्बर 2012 को होना तय हुई है।
इस काऊसिंल की सामान्य निकाय में विभिन्न राज्य सरकारों, विश्वविध्यालयो, डेन्टल कालेजों एवं केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि शामील है।
इस सभा के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विशवास मेहता, जॉइंट सेक्रेटरी स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राजा बाबु पंवार, कुलपति, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविध्यालय, जयपुर होंगे। सामान्य निकाय सभा में डा. दिबयन्दु मजूमदार – अध्यक्ष-डेन्टल काऊसिंल आफ इण्डिया नई दिल्ली, डा. महेश वर्मा-उपाध्यक्ष- डेन्टल काऊसिंल आफ इण्डिया नई दिल्ली, सेक्रेटरी डा. एस. के. ओझा, पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल कोहली, डॉ. आर.के. बाली, कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ. भरत शेटटी, डॉ. सतीश रेडी, डॉ. रियाज फारूख, डॉ. राहुल हेगड़े, डॉ. जयकर शेटटी एवं डेन्टल काऊसिंल आफ इणिडया के 66 अन्य मेम्बर शिरकत करेंगे और विभिन्न मुददों पर चर्चा करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal