बाल-बाल बचे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु, हवाई जहाज का लैंडिंग के समय फट गया टायर
गलियाकोट में शुरू हो रहे शहीद फखरुद्दीन जी साहेब के दो दिवसीय उर्स में शरीक होने आए दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु हिज होलीनेस सैय्यदना आलीकदर मौला मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब गुरुवार को हादसे में बाल बाल बचे।
गलियाकोट में चल रहे शहीद फखरुद्दीन जी साहेब के दो दिवसीय उर्स में शरीक होने आए दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु हिज होलीनेस सैय्यदना आलीकदर मौला मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब गुरुवार को हादसे में बाल बाल बचे।
अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक सैय्यदना साहब का प्लेन दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर तलवाड़ा स्थित हवाई पट्टी पर लैंड करने लगा। इस दौरान प्लेन का बायां टायर फट जाने से प्लेन मुख्य रनवे पर न उतर कर रनवे के किनारे ऊतर पड़ा। लेकिन पायलट की सूझबूझ से प्लेन पर नियंत्रण कर लिया गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सैय्यदना साहब को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाला। हादसे के दौरान प्लेन में कुल 7 यात्री सवार थे।
हवाई पट्टी पर खलबली मच गई। वहीं पुलिस जाब्ते ने माहौल को संभाला और तत्काल प्लेन की तरफ गए और हालातों का जायजा लिया। जहां सैय्यदना साहब सहित अन्य सवार यात्री सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
तलवाड़ा चौकी प्रभारी विवेकभानसिंह ने बताया कि घटना के बाद सैय्यदना साहब का समाज जनों ने स्वागत किया और उसके बाद वे गलियाकोट के लिए रवाना हुए। फिलहाल प्लेन मौके पर ही मौजूद है। दिल्ली से इंजीनियरों को बुलाया गया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal