दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि की वार्षिक सभा सम्पन्न


दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि की वार्षिक सभा सम्पन्न

उदयपुर 14 जून 2019, दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर की 46 वीं वार्षिक आम सभा कल दिनांक 13 जून 2019 को फील्ड क्लब, फतहपुरा, उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें पूर्व अध्यक्षों एवं बडी संख्या में बैंक के सदस्यों ने भाग लिया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुतबुद्दीन शेख ने गत आम सभा की कार्यवाही रिपोर्ट पेश की जिसे चालू वर्ष की आम सभा ने अनुमोदित किया।

 

दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि की वार्षिक सभा सम्पन्न

उदयपुर 14 जून 2019, दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर की 46 वीं वार्षिक आम सभा कल दिनांक 13 जून 2019 को फील्ड क्लब, फतहपुरा, उदयपुर में आयोजित की गई जिसमें पूर्व अध्यक्षों एवं बडी संख्या में बैंक के सदस्यों ने भाग लिया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुतबुद्दीन शेख ने गत आम सभा की कार्यवाही रिपोर्ट पेश की जिसे चालू वर्ष की आम सभा ने अनुमोदित किया।

बैंक के अध्यक्ष फिदा हुसैन सफी ने आम सभा में उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि वर्ष 2018-19 में बैंक की जमाएँ 660.21 करोड रुपये तथा अग्रिम 314.17 करोड रुपये हो गये है। बैंक का पूंजी पर्याप्त अनुपात 20.77 प्रतिशत रहा है जो कि बैंक की अच्छी वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

यह हुए सम्मानित

बैंक के कार्यकारी अधिकारी कुतबुद्दीन शेख ने बताया की इस अवसर पर बैंक के चार श्रेणी के कर्मचारियों/अधिकारियो को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मानित किया गया जिनमे शाखा प्रबन्धक वर्ग में श्रीमति काज़िमा शेख, अधिकारी वर्ग में श्रीमति नाज़िमा आसिफ अली एवं श्रीमति शहनाज़ जावेद हुसैन, लिपिक वर्ग में नितेश गिरि गोस्वामी एवं अधीनस्थ कर्मचारी वर्ग में मंज़ूर हुसैन को सम्मानित किया गया।

उन्होने बताया की बैंक का कर पूर्व लाभ 1281.93 लाख रुपये हुआ है, जो अब तक का सबसे अधिक है। बैेंक का सुरक्षित कोष 85.81 करोड हो गया है। आम सभा ने सर्वसम्मति से वर्ष 2018-19 के लिये 50 प्रतिशत लाभांश देने का अनुमोदन किया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

बैंक के उपाध्यक्ष तौसीफ हुसैन मंडी वाला ने बताया की बैंक ने मौजूदा सीबीएस (CBS) साॅफटवेयर को उच्च सुरक्षा सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया है जो तकनीकी रुप से अधिक विकसित एवं यूजर फ्रेंडली है। बैंक में ABPS, NACH, Personalized Cheque Books, RuPay Debit Card, Mobile Banking, Website and Net Banking view सुविधाओं के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योती योजना उपलब्ध है। योग्य बचत खाताधारकों के लिए प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम बैंक द्वारा वहन किया जाता है। बैंक ने अपने ATM Card धारकों के लिए Sarvatra Card Safe Application की शरूआत की है, जिसका उपयोग Card को ब्लाॅक करने के लिए किया जा सकता है और ATM निकासी और e-commerce लेनदेन पर वित्तीय सीमा को संशोधित किया जा सकता है। बैंक अपने व्यावसायिक ग्राहकों को बहुत ही मामूली शुल्क पर डिजिटल POS Machine प्रदान कर रही है। चालू वर्ष में फतहनगर, सलुम्बर एवं राजसमन्द शाखाओं में भी CTS Clearing शुरू कर दी गई है।

दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि की वार्षिक सभा सम्पन्न

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal