मेडीटेशन से मस्तिष्क की रीवायरिंग करने की कला
हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान के उदयपुर केंन्द्र द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सन कॉलेज ऑफ मेनेजमेंन्ट व साइंस मे ’’मेडीटेशन से मस्तिष्क की रीवायरिंग करने की कला’’ विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के मुख्य वक्ता बहुराष्ट्रीय कम्पनी ओरेकल के सलाहकार व हार्टफुलनेस संस्थान बैंगलौर के प्रशिक्षक पार्थासारथी पटेल थे
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal