हाईकोर्ट बैंच की मांग के तहत बार एसोसिएशन ने धरना एवं प्रदर्शन रखा


हाईकोर्ट बैंच की मांग के तहत बार एसोसिएशन ने धरना एवं प्रदर्शन रखा

उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर जो आंदोलन सम्पूर्ण मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ताओं द्वारा मेवाड वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत 35 वर्षों से किया जा रहा है.

 

उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर जो आंदोलन सम्पूर्ण मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ताओं द्वारा मेवाड वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत 35 वर्षों से किया जा रहा है.

उस आंदोलन के अनुक्रम में संभागीय संयोजक रमेश नंदवाना बार एसोसिएशन, उदयपुर के अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल के नेतृत्व में आज न्यायालय परिसर में उक्त खण्डपीठ उदयपुर में स्थापित करने हेतु धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी ने एक स्वर में उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग का समर्थन कर आगामी रणनीति के तहत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार वसुंधरा राजे व गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया से वार्ता कर उक्त मांग के समस्त बिन्दुओं पर पुनः चर्चा करने एवं दिल्ली में विधि मंत्री से भी जाकर पूरजोर तरीके से मांग रखने एवं ठोस नई रणनीति बनाने का ऐलान किया.

जिसके अन्तर्गत बार कौसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य रतन सिंह राव, बार महासचिव कैलाश भारद्वाज, रोशन लाल जैन, फतह लाल नागोरी, कनकमल मेहता, हरि सिंह दधिवाडिया, सत्येन्द्र सिंह सांखला, कमलेश दवे, फतह सिंह राठौड़, प्रमोदिनी बक्षी, अमर सिंह सिसोदिया, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, मनीष श्रीमाली, मुस्तिकल खान, राम कृपा शर्मा, विजय लाल सुहालका, अशोक सोनी, सैयद हुसेन आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

सभा में बार उपाध्यक्ष हरीश चन्द आमेटा, सचिव खुशबू नैणावा, लाईब्रेरी सचिव मन मोहन सिंह, सहवृत सदस्य वंदना उदावत, आशुतोषपुरी गोसवामी, हमीदा बानु रिजवी, सुन्दर लाल माण्डावत, ओम प्रकाश प्रजापत, राज सुहालका, बजरंग सिंह राणावत, प्रकाश पटेल, शम्भु सिंह राठोड, रमण जैन, गोपाल कृष्ण बाहेती, माधव लाल जैन, देव दर्शन देवपुरा, कुलदीप परिहार, राम लाल मेघवाल, मनोज पंवार, मुकेश चौबीसा सहित करीब 200 से अधिक अधिवक्ता उपथित थे।

यह जानकारी बार एसोसिएशन, उदयपुर के अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल महासचिव कैलाश भारद्वाज ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags