पंछी के पंजेनुमा हाथ की सर्जरी कर ठीक किया

पंछी के पंजेनुमा हाथ की सर्जरी कर ठीक किया

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर के वरिष्ठ बर्न एवं प्लास्टिक व काॅस्मेटिक सर्जन डाॅ आशुतोष सोनी ने संक्रमण के कारण नर्व पेरालिसिस से पीड़ित रोगी की करेक्टिव सर्जरी कर स्वस्थ किया। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा निवासी प्रकाशी बाई के हाथों का संचालन बंद हो गया था और उंगलियां पंछी के पंजे की मुद्रा में आ गई थी। ऐसे में डाॅ सोनी ने ‘क्लो हेंड करेक्टिव सर्जरी’ कर रोगी के हाथों को सामान्य संचालन प्रदान किया। डाॅ सोनी ने अनामिका उंगल

 

पंछी के पंजेनुमा हाथ की सर्जरी कर ठीक किया

उदयपुर 10 अप्रैल 2019, गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर के वरिष्ठ बर्न एवं प्लास्टिक व काॅस्मेटिक सर्जन डाॅ आशुतोष सोनी ने संक्रमण के कारण नर्व पेरालिसिस से पीड़ित रोगी की करेक्टिव सर्जरी कर स्वस्थ किया। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा निवासी प्रकाशी बाई के हाथों का संचालन बंद हो गया था और उंगलियां पंछी के पंजे की मुद्रा में आ गई थी। ऐसे में डाॅ सोनी ने ‘क्लो हेंड करेक्टिव सर्जरी’ कर रोगी के हाथों को सामान्य संचालन प्रदान किया। डाॅ सोनी ने अनामिका उंगली से मांसपेशी (टेंडन) लेकर उसको चार भागों में विभाजित कर हाथ की उंगलियों में प्रतिस्थापित किया जिससे हाथ का संचालन दुबारा पहले जैसे शुरु हो गया। अब रोगी अपने नित कार्य बिना किसी परेशानी के कर पा रही है।

वरिष्ठ बर्न एवं प्लास्टिक व काॅस्मेटिक सर्जन डाॅ सोनी ने बताया कि संक्रमण, कुष्ठ रोग, ट्रोमा इत्यादि से पीड़ित रोगियों में अकसर हाथ-पैरों में विकृति हो जाती है जिससे उनका सामान्य संचालन खत्म या कम हो जाता है। साथ ही हाथ व पैर की नसें भी खराब हो जाती है जिसका उपचार मांसपेशियों का एक भाग लेकर करेक्टिव सर्जरी द्वारा किया जाता है। उंगली की मांसपेशियां के भाग को लेकर नसों में प्रतिस्थापित कर संचालन शुरु किया जाता है। इस प्रक्रिया द्वारा इलाज से रोगी को कोई विशिष्ट हानि भी नहीं होती है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली ने कहा कि, ‘गीतांजली हाॅस्पिटल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में हर रोज़ कई अलग एवं जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। अनुभवी व प्रशिक्षित सर्जन डाॅ आशुतोष सोनी रोगी को सामान्य जीवन प्रदान करने पर केंद्रित रहते है। अब तक वे 100 से अधिक क्राॅस लेग सर्जरी, 1000 से अधिक फ्लेप सर्जरी एवं 200 से अधिक लिंब सालवेज (हाथ-पैरों को काटने से बचाना) की सर्जरी कर कई रोगियों को नया जीवन प्रदान कर चुके है। इस तरह की असामान्य एवं जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देना गीतांजली हाॅस्पिटल के बर्न, प्लास्टिक एवं काॅस्मेटिक सर्जरी विभाग एवं डाॅ सोनी की उपलब्धियों को दर्शाता है। हम रोगी के बेहतर एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते है।’

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal