वर पक्ष बारात ले कर पहुंचा उदयपुर, दुल्हन सहित परिवार नदारद


वर पक्ष बारात ले कर पहुंचा उदयपुर, दुल्हन सहित परिवार नदारद

जब दुल्हे के घर वाले लडकी वालो के यहाँ बारात लेकर पहुंचे, तो लडकी के घर पर ताला लगा देखकर उनके होश उड गये। वधु पक्ष का पूरा परिवार नदारद मिला जिसपर वर के पिता ने पुलिस में धोखाधडी

 

वर पक्ष बारात ले कर पहुंचा उदयपुर, दुल्हन सहित परिवार नदारदजब दुल्हे के घर वाले लडकी वालो के यहाँ बारात लेकर पहुंचे, तो लडकी के घर पर ताला लगा देखकर उनके होश उड गये। वधु पक्ष का पूरा परिवार नदारद मिला जिसपर वर के पिता ने पुलिस में धोखाधडी का मामला दर्ज कराया।

दुल्हे के पिता कुबेरकान्त पुरोहित निवासी आरा गाव, सागवाडा ने बताया कि उनके पुत्र मिलन का रिश्ता 6 माह पूर्व उदयपुर के सेक्टर 14 निवासी जयदेव शर्मा की पुत्री पल्लवी से तय किया गया था।  पुरोहित के अनुसार जयदेव शर्मा मूलतः झालावाड के है।

वर पक्ष बारात ले कर पहुंचा उदयपुर, दुल्हन सहित परिवार नदारद

दोनों पक्षों ने लड़का लड़की की इसी माह की 6 तारीख को सगाई की थी जिसमे वर पक्ष की ओर से वधु पक्ष को 7-8 तोले के सोने के जेवर और 40-45 हजार रूपये के कपडे दिये थे ।

शादी आज शाम को होने वाली थी और इसी को लेकर आज सारे बाराती और वर के रिश्तेदार उदयपुर आये थे । वधु पक्ष की ओर  से बारातियों को तितरडी स्थित भट्ट मेवाडा ब्राह्मण समाज के छात्रावास मे ठहरने के इंतजाम की बात की गई थी।

कुबेरकान्त पुरोहित के अनुसार लड़की के परिजनों से शनिवार को ही बात हुई थी पर आज सुबह जब वे तितरडी स्थित छात्रावास मे ठहरे हुये थे तभी किसी रिश्तेदार के लडकी के घर पहुचंने पर ताला लगा देखकर परिजनों को सूचित किया जिस पर सभी बाराती वहा पहुंचे और मकान बंद देख सकते में आगये।

जयदेव शर्मा के मकान मालिक ने बताया कि वे इस मकान में किराये पर रहते है और उनकी पांच पुत्रिया है। शर्मा शनिवार को किसी शादी मे जाने का कहकर गये थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags