दीक्षार्थियों का निकला वरघोड़ा, हुआ अभिनंदन, मुख्य दीक्षा समारोह कल


दीक्षार्थियों का निकला वरघोड़ा, हुआ अभिनंदन, मुख्य दीक्षा समारोह कल

साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर द्वारा आचार्य रामलाल म.सा. की निश्रा में सुन्दरवास स्थित आचार्यश्री नानेश ध्यान केन्द्र में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय श्री जैन भगवती दीक्षा महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को दीक्षार्थियों को वरघोड़ा निकला। जिसमें हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। वरघोड़ा में भाग लेने वालों के बीच उत्साह देखने लायक था। वरघोड़ा के पुनः नानेश ध्यान केन्द्र पंहचने पर दीक्षार्थियों का भव्य अभिनंदन किया गया।

 

दीक्षार्थियों का निकला वरघोड़ा, हुआ अभिनंदन, मुख्य दीक्षा समारोह कल

साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर द्वारा आचार्य रामलाल म.सा. की निश्रा में सुन्दरवास स्थित आचार्यश्री नानेश ध्यान केन्द्र में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय श्री जैन भगवती दीक्षा महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को दीक्षार्थियों को वरघोड़ा निकला। जिसमें हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। वरघोड़ा में भाग लेने वालों के बीच उत्साह देखने लायक था। वरघोड़ा के पुनः नानेश ध्यान केन्द्र पंहचने पर दीक्षार्थियों का भव्य अभिनंदन किया गया।

संघ अध्यक्ष नरेश सिंघवी ने बताया कि उदयपुर के इतिहास में पहली बार शुक्रवार को प्रातः 8 बजे 6 भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं एक साथ होगी। इनमें भी सबसे बड़ी ओर एतिहासिक बात यह है कि 6 में से चार दीक्षाएं एक ही परिवार के सदस्य ले रहे हैं जिनमें माता, पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं। इस जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का साक्षी बनने के लिए देशभर से करीब 15 हजार श्रावक-श्रविकाओं के भाग लेने की संभावना है। अधिकांश श्रावक उदयपुर पंहुच चुके है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

संघ के सदस्य सीए दिनेश कोठारी ने बताया कि सुन्दरवास स्थित आचार्यश्री नानेश ध्यान केन्द्र में शुक्रवार 8 फरवरी प्रातः 8 बजे से देशभर के लगभग 15000 श्रावकों की साक्षी में परमपूज्य आचार्य भगवन 1008 श्री रामलालजी महाराज के सानिध्य में 6 जैन भागवती दीक्षाएं होंगी। इससे पूर्व प्रातः 7 बजे से महानिश्क्रमण यात्रा होगी। उसके बाद आचार्यश्री के प्रवचन एवं दीक्षा समारोह सम्पन्न होगा।

यह दीक्षार्थी लेंगे दीक्षाः

नरेश सिंघवी ने बताया कि दीक्षार्थियों में मुमुक्षु निर्मल मालू, मुमुक्षु श्रीमती चन्दनदेवी मालू, मुमुक्षु नीरज मालू, मुमुक्षु सुश्री समता मालू, मुमुक्षु प्रो. सुश्री निकिता कोटडिया एवं मुमुक्षु सुश्री सपना लोढ़ा आचार्य रामलाल महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को एक साथ दीक्षा ग्रहण करेंगे। खास बात यह है कि मालू परिवार के चार सदस्य एक साथ दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मालू परिवार मूलतः नौखा बीकानेर के रहने वाला हैं। वर्तमान में सूरत में इनका बहुत बड़ा व्यवसाय है।

दीक्षा महोत्सव में मंत्री नानालाल भन्साली, कोषाध्यक्ष अनिल ढाबरिया सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित होंगे, वहीं श्री साधुमार्गी जैन महिला समिति उदयपुर से अध्यक्ष माना पगाड़िया, कोषाध्यक्ष सरोज चपलोत एवं मंत्री नीलम पोरवाल उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही समता युवा मंच संघ उदयपुर के अध्यक्ष सुनील मेहता, कोषाध्यक्ष राकेश बोहरा एवं मंत्री नितिन वया, समस्त साधु मार्गी सदस्यगण एवं श्री साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर का पूर्ण सहयोग रहेगा।

श्री जैन भागवती दीक्षा महोत्सव से पूर्व 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे सुन्दरवास स्थानक से भव्य वरघोड़ा निकाला गया जिसमें सैंकड़ों श्रावक- श्राविकाओं ने भाग लिया। इसके बाद दोपहर 2 बजे से सभी दीक्षार्थियों का अभिनन्दन समारोह हुआ। समारोह में सभी दीक्षार्थी भाई-बहनों ने उनकी अब तक की जीवन यात्रा एवं किस तरह से उनके जीवन में वैराग्य का आगमन हुआ और दीक्षा के भाव बने इस पर सभी ने अलग-अलग अपना सम्बोधन दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub