geetanjali-udaipurtimes

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री एच.आर.कुडी ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा एवं सुशासन के लिए आवश्यक है कि लोक सेवक संवेदनशील होकर कार्यवाही करें और आने वाले परिवादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें राहत प्रदान करें।

 | 
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री एच.आर.कुडी ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा एवं सुशासन के लिए आवश्यक है कि लोक सेवक संवेदनशील होकर कार्यवाही करें और आने वाले परिवादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें राहत प्रदान करें।

श्री कुडी ने शनिवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई के पश्चात जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा करने में लोक सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आला अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में अलग से सेल गठित करें और प्राप्त होने वाले मानव अधिकारों से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें तथा नियमित मॉनिटरिंग भी करें।

उन्होंने कहा कि आयोग के समक्ष प्रस्तुत परिवादों के संबंध में विभागों से चाही गई तथ्यात्मक रिपोर्ट भी शीघ्र पे्रषित करे। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रकरणों में परिवादियों का बुलाए, उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने और कानून की बारीकियों के अनुरूप कार्यवाही करें। यदि उनके स्तर से समस्या का समाधान संभव नही होता है तो उन्हें उचित राह दिखाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

श्री कुडी ने कहा कि लोगों को शुद्घ पानी, पौष्टिक भोजन मिले एवं खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम हो, इस पर अधिकारी कार्यवाही करे। प्लास्टिक केरीबेग, माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रात्रि 10 बजे बाद होने वाले शोर-शराबे की रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, वाटिकाओं के आसपास होने वाली गंदगी की रोकथाम, सेवानिवृत राज्य कर्मचारियों को समय पर पेंशन भुगतान रास्ता रोकों प्रकरणों आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से की जा रही कार्यवाही की विस्तृत जानकारी भी ली।

उन्होंने कहा कि आयोग के समक्ष प्राप्त शिकायतों एवं प्रकरणों में सर्वाधिक मामले पुलिस से संबंधित होते है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा से कहा कि वें थानों में पहुंचने वाले परिवादियों की शीघ्र रिपोर्ट दर्ज करें और यदि किन्हीं मामलों में यह संभव नही हो तो मार्गदर्शन देकर उन्हें संतुष्ट करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा परिवादियों के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने जिले में स$डक दुर्घटनाओं की रोकथाम, अपराधियों पर अंकुश आदि की विस्तृत जानकारी भी दी।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित अति. जिला कलक्टर (नगर) मो.यासीन पठान, नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा, जिला रसद अधिकारी एन.के.कोठारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनसुनवाई में बडी संख्या में पहुंचे परिवादी :- श्री कुडी ने बैठक से पूर्व सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और परिवादियों से एक-एक कर विस्तार से उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कई प्रकरणों में उन्होंने आयोग के स्तर पर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal