गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग के साथ ही गौवंश की सुरक्षा और सम्मान के लिये शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्वयं जगत जननी गौमाता अपने लिये सुरक्षा और न्याय की गुहार के साथ जिला कलेक्ट्री पहुची, जहां शंखनाद के साथ गौ माता की आरती के बाद राष्ट्रीय ब्राहम्ण युवजन सभा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम गौमाता के सम्मान मे विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व युवजन सभा के सैंकड़ो सदस्य 11 गौ माताओं के साथ कोर्ट चौराहा पहुचे। कोर्ट चौराहा पर शंखनाद के साथ गौमाता की की आरती की गई साथ ही सभा के प्रदेशाध्यक्ष अक्षय जोशी ने ज्ञापन का वाचन करते हुए सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने, चारागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर गौमाता के नाम पर दर्ज कराने, उदयपुर शहर में एक गौ अभ्यारण बनाने, गौमाता को असहाय सडक़ो पर छोडऩे वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही करने एवं समस्त गौ कत्लखानो पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही कर कत्लखाने बंद करवाने की मांग की। इसके साथ ही उदयपुर के काईन हाऊस मे रोजाना नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी से काल का ग्रास बन रही गौामाता के प्रकरण मे दोषियों को बर्खास्त करने की भी मांग की।
संभाग अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि आज गौभक्तो की आवाज तो सरकार सुनती नही है मगर हो सकता है कि स्वयं गौमाता अपने लिये न्याय मांगे तो शायद सरकार को थोड़ी सी शर्म या दया आ जाये और वो हमारी माँ जगत जननी गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दे देवे। इसको लेकर युवजन सभा द्वारा गौमाता के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है।
गौमाता के सम्मान मे सभा के सभी पदाधिकारी, कार्यकारीणी सदस्य एवं सैंकड़ो गौ भक्त इस प्रदर्शन मे शामिल हए और गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता घाषित करने की आवाज को बुलंद किया। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष अनुप औदिच्य, संभागीय सचिव भुपेश शर्मा, जिला सचिव हिमांशु पालीवाल सहित सैंकड़ो गौ भक्त मौजूद रहे।
प्रदेशाध्यक्ष और धानमंडी थानाधिकारी के बीच हुई तनातनी
ज्ञापन देने के लिए गौ माता को लेकर गौ भक्तों सहित पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष अक्षय जोशी और धानमंडी थानाधिकारी राजेश शर्मा के बीच गौमाता को कलेक्ट्री तक नही ले जाने देने की बात पर तनातनी हो गई। राजेश शर्मा ने गौमाता को परमिशन के अनुसार कलेक्ट्री तक नही ले जाने देने की बात कही, लेकिन युवजन सभा के पदाधिकारी गौमाता को कलेक्ट्री तक ले जाने के लिए अड़ गये, इसके साथ ही पदाधिकारियों की मांग थी कि जिला कलेक्टर स्वयं बाहर आकर गौमाता की आरती कर ज्ञापन ले लेकिन ऐसा नही होने की स्थिति मे विवाद की स्थिति बन गई। इधर प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि गौमाता विश्व वंदनीय है, और गौमाता को शहर मे या जिला कलेक्ट्री तक आने के लिए पुलिस प्रशासन की परमिशन की जरूरत नही है। इस बीच भुपालपुरा थानाधिकारी की समझाईश पर गौ माता को कलेक्ट्री के बाहर से ही घुमा कर पुन: कोर्ट चौराहा भेजा गया जिसके बाद सभा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
गौ संरक्षण को लेकर जिला कलेक्टर से हुई लंबी चर्चा
जिला कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगो के साथ ज्ञापन देने पहुंचे सभा के पदाधिकारियों ने गौ संरक्षण को लेकर कई अहम बातों पर चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने बताया कि युवजन सभा के आग्रह पर प्रशासन द्वारा काईन हाऊस मे 150 गड्ढें खुदवाये जायेंगे जहां युवजन सभा द्वारा नीम के पेड लगाकर गौमाता के लिए वहां के वातावरण को शुद्ध बनाया जायेगा, इसके साथ ही काईन हाऊस मे किसी ऐसे गौ पालक की नियुक्ति करने की बात हुई जो गायों के बारे मे जानकारी रखता हो और उनकी सही से देखभाल कर सके। इसके अलावा चारागाह जमीन पर गौमाता के लिए गौशाला बनाने की बात पर भी जिला कलेक्टर ने सकारात्मक जवाब दिया।