कलेक्टर ने ली फ्लेगशिप समीक्षा बैठक
आज जिला कलेक्टर विकास भाले ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही फ्लेफ्शिप योजना के तहत अधिकारीयों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्री सभागार में ली। इस बैठक में भाले ने योजना में हो रहे कार्यों की जानकारी ली एंव योजनाओं में लाभार्थियों की सख्या बढ़ाने की हिदायत दी।
आज जिला कलेक्टर विकास भाले ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही फ्लेफ्शिप योजना के तहत अधिकारीयों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्री सभागार में ली। इस बैठक में भाले ने योजना में हो रहे कार्यों की जानकारी ली एंव योजनाओं में लाभार्थियों की सख्या बढ़ाने की हिदायत दी।
बैठक में सराडा में रिको भूमि के निर्धारण की रिपोर्ट जल्द बनाने की बात उठाई गई। भाले ने अधिकारीयों को जल्द भूमि निर्धारण करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजनाओं का तीसरा चरण 15 अगस्त से होने जा रहा हैं, इस सम्बन्ध में भाले ने अधिकारीयों को जल्द दुसरे चरण की रिपोर्ट मांगी है, जिसमे योजनाओं में मिली सफलता और कठिनाइयों की जानकारी मांगी।
राजीव गाँधी डिजिटल योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट छात्रों को 1,717 टेबलेट बाटे जाएँगे तथा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट छात्र योजना में अंको के आधार पर 70 छात्रों का चयन किया गया हैं। योजना के अंतर्गत संभाग के सभी स्कूलों व पंचायत स्तर पर पुस्तकालय बनाने की जानकारी ली और बचे कार्य को जल्द खत्म करने के आदेश दिए हैं।
बी.पी.एल योजना में वृदा पेंशन, विधवा पेंशन व अन्य लाभार्थियों की सख्या 78 हजार हो गई हैं, अधिकारीयों ने जानकारी दी की अभी इस योजना में लाभर्थियों के आंकड़े बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री निशुल्क योजना के अंतर्गत 9 हजार लाभार्थियों को 587 तरह की दवाईयां बांटी जा रही हैं व इस योजना का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया गया हैं। अधिकारीयों ने बताया कि महंगी दवाओं की सुविधा बड़े अस्पतालों में रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री कौशल योजना व रोजगार योजना के अंतर्गत 11 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न रोजगारों के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत 3 फेज में समूहों में कार्य चल रहे है, बारिश के मौसम के बाद 18 अन्य गॉवों को पक्की सडक द्वारा शहरों से जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा।
भाले ने रुके कार्यो में अस्पताल में धर्मशाला, ग्रामीण स्तर पर वृद्धाश्रम व खादी विभाग के प्लाजा बनने में आरही देरी का कारण अधिकारीयों से माँगा।
कलेक्टर की अध्यक्षता में चली इस बैठक में योजनओं से जुड़े 24 विभागों के अधिकारी सभागार में मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal