अन्तर्विद्यालयी देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजित


अन्तर्विद्यालयी देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

सर्वधर्म मैत्री संघ व रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान पिछले सवा माह से चल रहे अन्तरविद्यालयी देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ आज टाउनहाॅल स्थित सुखाड़िया आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक, विशिष्ट अतिथि हंसराज चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीशराज श्रीमाली और उदयपुर कैथोलिक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप देवप्रसाद गणावा थे।

 

अन्तर्विद्यालयी देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

सर्वधर्म मैत्री संघ व रोटरी क्लब आॅफ उदयपुर मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान पिछले सवा माह से चल रहे अन्तरविद्यालयी देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ आज टाउनहाॅल स्थित सुखाड़िया आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक, विशिष्ट अतिथि हंसराज चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीशराज श्रीमाली और उदयपुर कैथोलिक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप देवप्रसाद गणावा थे।

संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के 10 स्कूलों के 120 विद्याथियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर तिरंगे के सम्मान में सभागार में उपस्थित सैकड़ों बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभवाकों के सिर गर्व से उंचे कर दिये।

उन्होंने बताया कि संघ ने पिछले ग्यारह साल से विभिन्न प्रकार की अन्तरविद्यालयी देशभक्ति प्रतियागिताएं आयोजित कर हर जगह देशभक्ति की अलख जगाए रखने का कार्य किया हैं। मैत्री संघ निदेशक फादर नाॅर्बट हेरमन ने बताया प्रतियोगिता में शहर के ख्यातनाम लोगों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन फादर नाॅर्बट ने प्रार्थना गाना पूजा मोघे और हर्ष पालीवाल के साथ प्रस्तुति दी।

Click here to Download the UT App

इस मौके पर आशा धाम की संचालिका सिस्टर डेमियन का अभिनंदन किया गया। समारोह में रोटरी क्लव मेवाड़ अध्यक्ष प्रेम मेनारिया, क्लव के सचिव मुकेश गुरानी, मुश्ताक चंचल, ब्रदर राजू सूसाई, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला फर्नांडिस आदि मौजदू थे।

इस अवसर पर बिशप देवप्रसाद गणावा ने बताया कि प्रतियोगिता के फाईनल में दी युनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, सेंट एन्थोनी सीनियर सेकेंडरी गोवर्धन विलास स्कूल द्वितीय, सेंट एन्थोनी सीनियर सेकेंडरी सेक्टर 4 तृतीय स्थान पर विजयी रहे। सेंट मेरिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल तितरड़ी को सांत्वना पुरस्कार मिला। समारोह मे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन फादर नाॅर्बट ने प्रार्थना गाना पूजा मोघे और हर्ष पालीवाल के साथ प्रस्तुति दी। धन्यवाद की रस्म फादर नाॅर्बट ने अदा दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal