लेकसिटी डर्माडेंट फैशन फिएस्टा में दिखे जिंदादिली और सौंदर्यबोध के रंग


लेकसिटी डर्माडेंट फैशन फिएस्टा में दिखे जिंदादिली और सौंदर्यबोध के रंग

फैशन और ग्लैमर की चकाचौंध के बीच जब कुछ डाक्टर दम्पती ने रैम्प पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे तो तालियों की गडग़ड़ाहट से माहौल खुशनुमा हो गया। डाक्टर दम्पती का संदेश यही था

 

लेकसिटी डर्माडेंट फैशन फिएस्टा में दिखे जिंदादिली और सौंदर्यबोध के रंग

फैशन और ग्लैमर की चकाचौंध के बीच जब कुछ डाक्टर दम्पती ने रैम्प पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे तो तालियों की गडग़ड़ाहट से माहौल खुशनुमा हो गया। डाक्टर दम्पती का संदेश यही था कि पेशा कोई भी हो, फिटनेस और खूबसूरती के प्रति संजीदा रह कर जीवन के हर पल का आनंद लिया जा सकता है और उसमें सौंदर्यबोध के रंग भरे जा सकेंगे। अवसर था डर्माडेन्ट क्लिनिक की ओर से होटल रेडिसन उदयपुर, लेकसिटी मॉल में आयोजित डर्माडेंट फैशन फिएस्टा फैशन शो का जिसमें देश की 12 ख्यात मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे।

आयोजक डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान शहर के कुछ डॉक्टर दंपती भी मंच पर छा गए जो जीवन की व्यस्तताओं के बीच भी अपने खूबसूरती और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि झीलों की नगरी में यह पहला अवसर था जिसमें चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने फैशन का ऐसा सपनीला और यादगार संसार रचा।

Click here to Download the UT App

आयोजन का मकसद यह था कि आंतरिक और बाहरी सौंदर्य में बेहतरीन समायोजन करके अपनी दुनिया को खूबसूरत बनाया जा सकता है। मॉडल हो या फिर सेलिब्रिटी, हर आम और खास के दिलों पर राज करने के लिए निरंतर सजग प्रयास करने पड़ते हैं। त्वचा और बालों का बेहतर तरीके से, निरंतर ख्याल रखना होता है ताकि लंबे समय तक प्रभाव बरकरार रहे। फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री में बतौर मॉडल खुद को स्थापित करने और प्रतिस्पर्धा में बने रखने के लिए क्वालिटी एजुकेशन, पर्सनलिटी डेवलपमेन्ट और ग्रूमिंग के साथ साथ फिटनेस का बड़ा योगदान रहता है।

लेकसिटी डर्माडेंट फैशन फिएस्टा में दिखे जिंदादिली और सौंदर्यबोध के रंग

फैशन शो में स्पेशल गेस्ट अरावली पैथ लैब्स के डॉ. आनंद गुप्ता ने कहा कि इस अनूठे शो के माध्यम से इंडस्ट्री और यूथ में फिजिकल और मेन्टल फिटनेस के प्रति जागरूकता आएगी।

फैशन शो में इन्होंने की भागीदार :

लेकसिटी डर्माडेंट फैशन फिएस्टा में दिखे जिंदादिली और सौंदर्यबोध के रंग

फैशन शो में डिजाइनर गौरव गौड़, मुक्ता श्रीमाली और परम अरोड़ा द्वारा तैयार किये गए वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न और ट्रेडिशनल थीम आधारित 3 राउंड हुए। शो में पैनासोनिक के अमित वर्मा, कोरियोग्राफर राजेश शर्मा, मेकअप अशोक पालीवाल (प्रभात स्पा एंड सैलून) एंकर कृपा शर्मा, पद्मिनी बाग के पृथ्वीराज चौहान, रेडीसन उदयुपर के जनरल मैनेजर विपुल मोहन सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

लेकसिटी डर्माडेंट फैशन फिएस्टा में दिखे जिंदादिली और सौंदर्यबोध के रंग

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal