रेम्प पर बिखेरे राजस्थानी कला संस्कृति के रंग, राजस्थानी-इंडो-वेस्टर्न का दिखा फ्यूजन
मधुर आवाज में बॉलीवुड गानों के प्रस्तुतियों के साथ ही मंच पर राजस्थानी रिमिक्स डांस की लाजवाब प्रस्तुति के साथ छात्राओं ने राजस्थान कला संस्कृति के रंग बिखेरे। सीनियर्स के साथ जूनियर भी जम कर थिरके। अवसर था जनार्दन राय नागर राजस्थान वि.वि. के संघटक प्रबन्ध अध्ययन संकाय एफएमएस के तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह महोत्सव के समापन का था।
मधुर आवाज में बॉलीवुड गानों के प्रस्तुतियों के साथ ही मंच पर राजस्थानी रिमिक्स डांस की लाजवाब प्रस्तुति के साथ छात्राओं ने राजस्थान कला संस्कृति के रंग बिखेरे। सीनियर्स के साथ जूनियर भी जम कर थिरके। अवसर था जनार्दन राय नागर राजस्थान वि.वि. के संघटक प्रबन्ध अध्ययन संकाय एफएमएस के तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह महोत्सव के समापन का था।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने छात्रों को कहा कि हम हमारे गुणों की ओर ध्यान देंगे और आचरण में बदलाव लायेगे तो वह दिन दूर नही जब विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, लोकमान्य तिलक, शिवाजी, महाराणा प्रताप पुनः इस धरती पर जन्म लेंगे। युवा चरित्र निर्माण पर ध्यान दें क्यों कि यूवा ही देश में परिवर्तन ला सकते है।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. हीना खान ने बताया कि सोलो डांस में पहले स्थान पर हरियाली दूसरी लक्षीता व तीसरी भावना व फैशन शॉ में सनी राव, आयुषी चौधरी, भारती श्रीवास्तव, ग्रुप डॉस में शालीनी एण्ड ग्रृप, मेहन्दी में – आयुषी, भावना व हरियाली, फ्लावर डेकोरेशन में आयुषी, शोभा, दिव्या रहे और रंगोली और बेस्ट ऑफ वेस्ट क्विज में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। धन्यवाद डॉ. नीरू राठौड़ ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal