उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय शिल्पकारो का संगम 25 से
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पाषाण शिल्पकारों की कला का जादू 25 मार्च से उदयपुर में बिखरेगा। एक माह चलने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रस्तर शिल्प कार्यशाला की बड़े स्तर पर तैयारियां उदयपुर के शिल्पग्राम में चल रही है।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पाषाण शिल्पकारों की कला का जादू 25 मार्च से उदयपुर में बिखरेगा। एक माह चलने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रस्तर शिल्प कार्यशाला की बड़े स्तर पर तैयारियां उदयपुर के शिल्पग्राम में चल रही है।
कार्यशाला के प्रधान संयोजक रोबिन डेविड एवं भूपेश कावड़िया ने बताया कि इस कार्यशाला में कुल 21 कलाकारों का मनोनयन किया गया है जिसमें 8 विदेश से व 8 भारत देश के हैं जबकि अन्य 5 नवोदित युवा शिल्पकार शामिल है।
ये शिल्पकार ग्रेनाइट्स, रेड सेंड स्टोन, व्हाइट व ब्लेक मार्बल पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।’
कलाकार दल में जॉर्ज डे सेंटिगो(मेक्सिको), सारावुथ डुऑगजुम्पा(थाइलेण्ड), रफेल बेल (जर्मनी) ऐला तुरन (टर्की), अकिरा यामामोटो(जापान),दुमित्रु लॉन सर्बन (इटली),रेनाटे वेरब्रग(न्यूजीलेंड), नगजी पटेल(बडोदा), राजेन्द्र टिक्कु(जम्मु), राजशेखरन नायर(चेन्नई), अद्वेत गढनायक (भुवनेश्वर), श्री निवासन रेड्डी (हेदराबाद), राजीवनयन पांडे(लखनऊ), भूपेश कावड़िया (उदयपुर), रॉबिन डेविड(भोपाल) नवोदित युवा प्रतिभाओं में राकेश कुमार सिंह (उदयपुर) वेणुगोपाल(दिल्ली), भूपत डूडी(जोधपुर) नीरज अहीरवार (भोपाल) दीपक रसैली(बडौदा) आदि शामिल हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal