ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा
ऑनलाइन ठगी का जाल बिछाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो नाइजीरिया नागरिकों सहित पांच ठगों को कड़ी पूछताछ के बाद हाथीपोल पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने नाइजीरिया नागरिकों सहित सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
ऑनलाइन ठगी का जाल बिछाकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो नाइजीरिया नागरिकों सहित पांच ठगों को कड़ी पूछताछ के बाद हाथीपोल पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने नाइजीरिया नागरिकों सहित सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
कोर्ट ने नाइजीरिया निवासी केल्विन उर्फ विक्टर, उसका साला इंडूम उर्फ चार्ल्स, मुंबई निवासी प्रेमा दास और उदयपुर निवासी संदीप मोहिंद्रा एवं नरेश साहू को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मदन गिरी पुत्र नारायण गिरी गोस्वामी को बैंक लोन की सख्त जरूरत थी। इस बात की जानकारी मिलने पर आरोपियों ने मदन गिरी को अपने जाल में उलझाकर और सहयोग करने का झूठा वादा कर मदन के नाम से मावली के आईसीआईसीआई बैंक में चालू बचत खाते खुलवाए। चैक बुक और एटीएम डेबिट कार्ड जारी करा के अपने कब्जे में ले लिया था।
शहर के पंचवटी स्थित एक्सिस बैंक में भी दो खाते खुलवा दिए। दिल्ली गेट स्थित एक बैंक में भी खाता खुलवाया। बदमाशों ने झांसा देकर मदन गिरी का आईकार्ड डेबिट कार्ड अपने कब्जे में ले लिए थे। मदन से कई खाली चैक पर हस्ताक्षर भी कराए थे। आरोपियों ने इन्ही बैंक खातों के ज़रिये ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया था।
Source: Dainik Bhaskar
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal