geetanjali-udaipurtimes

प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न

प्रवासी अग्रवाल समिति उदयपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के अन्तर्गत एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद सभागार में किया गया।

 | 
प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न

प्रवासी अग्रवाल समिति उदयपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के अन्तर्गत एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद सभागार में किया गया। 

मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या का आगाज महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर मुख्य अतिथि शुभ मार्बल के निदेषक ओम अग्रवाल, समाज के अध्यक्ष श्यामसुन्दर गोयल, मंत्री रविन्द्र अग्रवाल ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वन कर किया। 

सांस्कृतिक संध्या का आगाज सुश्री आंचल गोयल एवं टीम द्वारा ईष वंदना के साथ हुआ। इसी कड़ी में महिला समिति द्वारा ’’समूह नृत्य’’ देष रंगीला देष रंगीला पर मन मोहक प्रस्तुति दी। युवा मण्डल द्वारा निकिता अग्रवाल एवं टीम ने ’’लक्की तू लक्की मी’’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस पर समाज जनों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया व झुमने को मजबूर हुये। 

इसी कड़ी में आदर्ष सास-बहु सम्मान, वरिष्ठ सदस्य सम्मान एवं मैधावी छात्रों का भी सम्मान किया गया। धन्यवाद की रस्म जयंती संयोजक सुरेष अग्रवाल ने अदा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal