साइक्लिस्ट का कारवां पहुंचा अलसीगढ़ की वादियों में


साइक्लिस्ट का कारवां पहुंचा अलसीगढ़ की वादियों में

सुरम्य वादियों के बीच दिखा प्रकृति का सौंदर्य
 

 
साइक्लिस्ट का कारवां पहुंचा अलसीगढ़ की वादियों में

हर साइक्लिस्ट इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद करता दिखाई दिया। श्री भटनागर ने बताया कि यह डैम अपने सौंदर्य के साथ एक बहुत ही दिलचस्प बर्डिंग साईट

ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी, पर्यटन विभाग “ली टूर डी इंडिया तथा बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल पर प्रकृति के त्रिदिवसीय रोमांच ‘पेडल टू जंगल‘ के दूसरे दिन साइक्लिस्ट अलसीगढ़ की वादियों में होते हुए गोराण डेम पहुचे।

यात्रा संयोजक और ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर ने बताया कि दूसरे दिन साइकिल का इस सफर को फील्ड क्लब से हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के डायरेक्टर व सीईओ अर्जुन मिश्रा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।

साइकिल यात्री उदयपुर से रवाना होकर सुरम्य पहाड़ों के बीच होते हुए गोराना डैम पहुंचे। वहां वन विभाग के अधिकारियों ने वहां के भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिदृश्य में बारे में विस्तार से जानकारी दी। हर साइक्लिस्ट इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद करता दिखाई दिया। श्री भटनागर ने बताया कि यह डैम अपने सौंदर्य के साथ एक बहुत ही दिलचस्प बर्डिंग साईट है। शाम को संभागियों स्थानीय गैेर नृत्य व मनोरंजक कैम्प फायर का आनंद लेंगे। प्रकृति प्रेमियों को रातभर बांध के समीप ही एक पहाड़ी पर एक अद्भुत शिविर में रहने का अवसर मिलेगा।

स्टार ट्रेल फोटोग्राफी का होगा आयोजन:
 

यहां से 13 फरवरी की सुबह साइकिलिस्ट फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य से होते हुए पानरवा तक पहुंचेंगे। पानरवा वन गेस्ट हाउस (ब्रिटिश सेना पड़ाव बिंदु) तक पहुंचने के लिए एक तरफ वकाल नदी के साथ सड़क के किनारे और पहाड़ों पर इस साहसिक यात्रा का आनंद लुफ्त लेंगे। दोपहर के भोजन के बाद, एक चिट चौट सत्र और वन अधिकारियों के साथ फोरेस्ट हाई टी के साथ प्रकृति पर चर्चा होगी। शाम को स्थानीय लोगों द्वारा मेवाड़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम होंगे। रात्रि भोजन के बाद स्टार ट्रेल फोटोग्राफी का आयोजन होगा। इसमें सर्वश्रेष्ठ शॉट्स को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी संभागियों का यह रोमांचक सफर पानरवा से पोलो फोरेस्ट तक के घने जंगल की पगडंडियों के बीच होकर गुजरात सीमा में प्रवेश करेगा जहां पर पोलो फोरेस्ट इंटरप्रिटीशन सेंटर में एक विदाई समारोह के साथ थमेगा।

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal