विमंदित बच्चों की नृत्य नाटिका ने झकझोरा
रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज द्वारा प्रयास शोध पीठ में विमंदित बच्चों के लिए आयेाजित की गई नाट्य कार्यशाला के समापन पर बच्चों द्वारा पंचतंत्र की कहानी पर प्रस्तुत की गई नाटिका ने झकझोर दिया।
रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज द्वारा प्रयास शोध पीठ में विमंदित बच्चों के लिए आयेाजित की गई नाट्य कार्यशाला के समापन पर बच्चों द्वारा पंचतंत्र की कहानी पर प्रस्तुत की गई नाटिका ने झकझोर दिया।
क्लब अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने बताया की इस कार्यशाला में नाट्यांश संस्थान के अमित श्रीमाली एवं रिज़वान द्वारा विमंदित बच्चों को 2 महिने तक नियमित दिये गये नाट्य प्रशिक्षण में लघु नाटिका की तैयारी करायी गई।
यह लघु नाटिका पंचतंत्र की कहानी शेर और चूहे पर आधारित थी। इस नाटिका में यह दर्शाया गया की कैसे एक चूहा भी समय पडऩे पर शेर जैसे बड़े पशु की मदद कर सकता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त उनके अभिभावाकगण भी मौजूद रह कर अपने बच्चों को प्रोत्साहित किया। क्लब सचिव संजीव जोधावत ने बताया की इस लघु नाटक के साथ वहां बच्चों ने नृत्य एवं गाने के साथ-साथ एकाभिनय एवं शायरी भी प्रस्तुत की गई।
सभी प्रतिभागियों को प्रशसित पत्र प्रदान किये गये। प्रयास शोथ पीठ की सुनीता भंडारी जी ने बताया कि इस कार्यशला से बचचों ने न केवल थिएटर के गुण सीखे वरन् इससे उनमें एक नयी उर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। रोटरी क्लब की और से अनुभव लाडिया, राजेश भटनागर , दीपक गोयल, हितेश बंसल, जीतेन्द्र तलेसरा व अभिषेक पोखरना उपस्तिथ थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal