जनता की ताकत से होगा गाँव का विकास: कुलभूषण कोठारी


जनता की ताकत से होगा गाँव का विकास: कुलभूषण कोठारी

जनता की ताकत से ही गाँवों का विकास होगा। पंच-सरपंच जनता के प्रतिनिधि हैं, जिन्हें मिलजुल कर काम करते हुए जनता के मत का सम्मान करना चाहिए।

 

जनता की ताकत से होगा गाँव का विकास: कुलभूषण कोठारी

जनता की ताकत से ही गाँवों का विकास होगा। पंच-सरपंच जनता के प्रतिनिधि हैं, जिन्हें मिलजुल कर काम करते हुए जनता के मत का सम्मान करना चाहिए।

ये विचार ”प्रथम“ के प्रबन्ध न्यासी एवं शिक्षाविद् कुलभूषण कोठारी ने व्यक्त किए। वे शनिवार (14 फरवरी 2015) को यहाँ विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में चार पंचायत समितियों गोगुन्दा, सायरा, गिर्वा व बड़गाँव की 15 ग्राम पंचायतों के 86 जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें 34 महिला जनप्रतिनिधि थीं। श्री कोठारी ने कहा कि 73वें संविधान संशोधन के ज़रिए पंचायतों को अधिकार देना एक साहसिक कदम था। चुनाव के पश्चात् दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर समस्त जनता की भागीदारी से गाँव का विकास होगा तो लोकतन्त्र मज़बूत होगा।

अध्यक्षता करते हुए विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज़ तहसीन ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उन्हें सेवक बनकर गाँववासियों के हित में काम करना है। जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए।

जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव सुनाए और विद्या भवन द्वारा पंचायती राज के प्रशिक्षणों से अन्य जनप्रतिनिधियों को भी लाभान्वित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उमरड़ा सरपंच कमला मीणा ने कहा कि महिलायें पंचायत में बोलने में झिझकती हैं, लेकिन प्रशिक्षण से मिली जानकारी और आत्मविश्वास से वे स्वयं कार्य करेंगी और महिला पंचों को काम करने के लिए सहज वातावरण बनायेंगी।

कदमाल सरपंच नानालाल गमेती ने महानरेगा के तहत् आवेदन की रसीद लेने तथा 15 दिन में काम मिलने की जानकारी प्राप्त होना बताया। नाई की वार्डपंच सुन्दरदेवी ने कहा कि वे लड़कियों की शिक्षा पर ज़ोर देकर हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगीं। इसी प्रकार, सीसारमा सरपंच मोतीलाल गमेती, कड़ेच सरपंच मोहनलाल गमेती, रावलिया खुर्द सरपंच सविता कुँवर, रावलिया कलाँ सरपंच मीरा सुथार आदि जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

अतिथियों ने प्रशिक्षित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी के.सी. मालू ने संस्थान की गतिविधियों का परिचय दिया। संकाय सदस्य प्रो. वेद्दान सुधीर ने आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. स्मिता श्रीमाली ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags