कम खर्च पर ज्यादा मुनाफा देने वाले चालक व परिचालक को मिलेगी प्रोत्साहन राशी


कम खर्च पर ज्यादा मुनाफा देने वाले चालक व परिचालक को मिलेगी प्रोत्साहन राशी

राजस्थान पथ परिवहन निगम की राज्य में चलने वाली सभी रोजवेज बसों पर प्रति माह निर्धारित लक्ष्य से कम डीजल खर्च व अधिक कमाई देने वाले चालक व परिचालकों को प्रोत्सहान राशि के रूप में बचत राशि का 15 फीसदी भाग नकद राशि के रूप में देगी। इस योजना का शुरूआत रोजवेज विभाग में आज से हुई है।

 

कम खर्च पर ज्यादा मुनाफा देने वाले चालक व परिचालक को मिलेगी प्रोत्साहन राशी

राजस्थान पथ परिवहन निगम की राज्य में चलने वाली सभी रोजवेज बसों पर प्रति माह निर्धारित लक्ष्य से कम डीजल खर्च व अधिक कमाई देने वाले चालक व परिचालकों को प्रोत्सहान राशि के रूप में बचत राशि का 15 फीसदी भाग नकद राशि के रूप में  देगी। इस योजना का शुरूआत रोजवेज विभाग में आज से हुई है।

जोनल मैंनेजर टी.सी गायेल ने बताया कि आज से प्रदेश भर में शुरू हुई ‘रोजवेज कर्मी नवीन प्रोत्साहन योजना को रोजवेज विभाग में लगातार चल रहे घाटे से उभरने के उद्देश्य सें किया जा रहा है। इस योजना का लाभ वे ही चालक व परिचालक उठा पाएँगे, जो महीने कम से कम 24 ड्युटी पर कार्य किया हो और उस दौरान उन पर किसी प्रकार शिकायत या कार्यवाही नहीं हुई हो।

बस स्टेण्ड के सूचना पट्ट के अलावा विभाग की विभिन्न श्रेंणियो की बसों में योजना के प्रचार-प्रचार हेतु स्टीकर व पैम्पलेट्स लगाये गये हैं।

डीजल के औसतन खर्च की निर्धारण आगार बेडे के आधार पर किया गया है। लक्ष्य का निर्धारण में जोनल मैनेजर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा किया गया है।

लक्ष्य से अधिक डीजल बचाने से विभाग के कई अधिकरियो को प्रोत्साहन मिलेगा, जिसमें मुख्य प्रबन्धक, यातायात प्रबन्धक, लेखा प्रबन्धक, संचालन प्रबन्धक, जोनल मैनेजर को 5 फीसदी प्रोत्साहन के रूप में नकद राशि मिलेगी।

जिले के सभी रूट्स पर चलने वाली सभी रोजवेज की बसों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य का निर्धारण बसों की कन्डीशन व रूट्स को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इस योजना में सही तरीके से कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। विभाग की इस योजना से कहीं ना कहीं रोजवेज को राजस्व की प्राप्ति में लाभ होगा और लागतार पिछले कई समय से हो रहे घाटे को भी कम किया जा सकेगा। इस योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले प्रोत्साहन को लेकर कर्मचारियों में भी खासा उत्साह रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags